नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह नमो ऐप के जरिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. उज्जवला योजना के अंतर्गत 23 महीनों में पूरे भारत में 3 करोड़ 56 लाख से भी ज्यादा एलपीजी कनेक्शन गरीब परिवारों की महिलाओं के नाम पर जारी किए जा चुके हैं.
उज्जवला योजना के लाभार्थियों से लाइव बात करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा की जितना काम 60-70 वर्ष में कांग्रेस सरकार ने किया था, हमने लगभग इतना सिर्फ चार वर्षों में कर दिया है. पिछली सरकार ने अमीरों को गैस कनेक्शन दिए थे इसलिए हमने अपने कार्यकाल के दौरान यह गरीबों को बांटा. यही वजह है की उज्ज्वला योजना का 5 करोड़ का लक्ष्य बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया है.
Till 2014, 13 crore families got LPG connection. This means, for over six decades the figure stood at 13 crore. It was mostly the rich people who got LPG connections. In the last 4 years, 10 crore new connections have been added and the poor benefited: PM Modi pic.twitter.com/zhAFOgPpkD
— ANI (@ANI) May 28, 2018
उन्होंने कहा पिछले चार वर्षों में हमारी सरकार ने दस करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन दिए जिसमें उज्जवला योजना के तहत चार करोड़ गरीब महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया गया. वहीँ वर्ष 2014 तक 13 करोड़ परिवारों तक एलपीजी गैस कनेक्शन पहुंचा था.
Ujjwala Yojana has strengthened the lives of the poor, marginalised, Dalits, Tribal communities. This initiative is playing a central role in social empowerment: PM Modi while addressing beneficiaries of Ujjwala Yojana pic.twitter.com/ip10Y1EIc6
— ANI (@ANI) May 28, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा “एलपीजी का उपयोग बहुत सरल है लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है. इससे लकड़ियों के लिए वनों का कटाव भी कम हुआ है, स्वच्छ ईंधन स्वस्थ भारत, ग्रामीण गरीब महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है और ये उन महिलाओं से बेहतर कौन बता सकता है जिन्होंने कई वर्ष चूल्हा फूकते-फूकते निकाल दिया.”
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सात फरवरी को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ पांच करोड़ से बढ़ाकर आठ करोड़ लोगों तक पहुंचाने को मंजूरी दी थी. इस योजना के लिए चार हजार आठ सौ करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी गई है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है, सरकार ने कुल 8 करोड़ कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह प्रधानमंत्री द्वारा एक मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से शुरू की गई थी. इस योजना की मदद से पूरे भारत में एलपीजी इस्तेमाल करने वालों का प्रतिशत एक अप्रैल, 2016 के 61.9 प्रतिशत से बढ़कर एक अप्रैल, 2018 को 80.9 प्रतिशत हो गया है.