जयपुर, 28 मई: राजस्थान के अधिकांश हिस्सों खासकर सीमावर्ती जिलों में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर जारी है जहां बुधवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा. इसके अनुसार बुधवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री, फलोदी में 44.6 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री, जैसलमेर में 44.2 डिग्री, गंगानगर में 44.0 डिग्री, चूरू में 43.4 डिग्री व जोधपुर में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 41.8 डिग्री व 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अनुसार उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. वहीं, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बौछारें पड़ने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश का दौर 29-30 मई को भी जारी रहने की संभावना है.
इसी तरह दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान आगामी 2-3 दिन में 45-46 डिग्री तथा शेष अधिकांश भागों में 42-44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी रहेगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY