
बिहार के नालंदा जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 'बिग डाटा फिजिक्स कोचिंग सेंटर' के निदेशक द्वारा एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि निदेशक निर्मल कुमार ने छात्र सनी कुमार के बाल खींचे और उसे डंडे से लगातार पीटा.
बताया जा रहा है कि दो छात्रों के बीच सीट को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद यह पूरा विवाद हुआ. लेकिन जो हुआ, वह किसी भी लिहाज से सही नहीं कहा जा सकता. वीडियो में निर्मल कुमार छात्र को गालियां देते, उसके बाल पकड़कर पीटते और डंडे से बेरहमी से मारते नजर आ रहे हैं. कक्षा में मौजूद अन्य छात्र यह सब देख हैरान रह गए. दो छात्रों ने बीच-बचाव की भी कोशिश की, लेकिन निदेशक किसी की सुनने को तैयार नहीं थे.
बिहार : नालंदा के बिग डाटा फिजिक्स क्लासेस कोचिंग सेंटर में संचालक निर्मल कुमार ने छात्र सन्नी कुमार को बेरहमी से पीटा। उसके बाल पकड़े और खूब डंडे मारे। गालियां भी दी। छात्र के हाथ, पीठ और सीने में चोटें हैं। 2 छात्रों में सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई थी। pic.twitter.com/pceAVXaD7w
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 28, 2025
इस पिटाई में छात्र को हाथ, पीठ और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं. अब इस घटना को लेकर बिहार कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो साझा किया है और कार्रवाई की मांग की है.
यह घटना नालंदा जिला के बिहारशरीफ स्थित धनेश्वर घाट के “बिग डाटा फिजिक्स क्लासेस “ का बताया जा रहा है। इसमें शिक्षक एक छात्र को गंदी-गंदी गालियां देकर लाठी से पीट रहा है जिससे वह छात्र घायल हो गया है। अगर छात्र ने किसी प्रकार की गलती की है तो उस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए ना ही… pic.twitter.com/kacPNeYXqi
— Bihar Congress (@INCBihar) May 28, 2025
पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. जैसे ही शिकायत मिलेगी, उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.