
ब्रिटिश-अमेरिकन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंड्रू टेट (Andrew Tate)और उनके छोटे भाई ट्रिस्टन टेट एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. यूनाइटेड किंगडम की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) ने बुधवार को जानकारी दी कि एंड्रू टेट के खिलाफ 21 गंभीर आरोप तय किए गए हैं, जिनमें बलात्कार (रेप), शारीरिक हिंसा, मानव तस्करी और किसी को वेश्यालय के लिए मजबूर करने जैसे अपराध शामिल हैं. ये आरोप तीन अलग-अलग महिलाओं द्वारा लगाए गए हैं.
रोमानिया से प्रत्यर्पण की तैयारी
CPS ने बताया कि इन आरोपों को 2024 में रोमानिया से टेट को UK लाने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी. रोमानियाई कोर्ट ने एंड्रू टेट के प्रत्यर्पण की इजाजत दे दी है, लेकिन फिलहाल रोमानिया में उनके खिलाफ चल रहे दूसरे आपराधिक मामलों को निपटाना जरूरी है. जब तक वहां की कार्यवाही पूरी नहीं होती, तब तक प्रत्यर्पण संभव नहीं है.
ट्रिस्टन टेट पर भी गंभीर आरोप
एंड्रू के भाई ट्रिस्टन टेट पर भी रेप, शारीरिक हिंसा और मानव तस्करी जैसे 11 आरोप लगे हैं. ये सभी आरोप एक ही महिला की तरफ से लगाए गए हैं. दोनों भाइयों ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. उनके प्रवक्ता ने ताजा घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
अमेरिका यात्रा की मिली थी इजाजत
2024 की शुरुआत में रोमानियाई अधिकारियों ने दोनों भाइयों पर लगे यात्रा प्रतिबंध को अस्थायी रूप से हटाया था, ताकि वे फरवरी में अमेरिका यात्रा कर सकें. इसके बाद वे मार्च में रोमानिया लौट आए थे ताकि वहां चल रही कानूनी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें.
एक और केस UK में – सिविल मुकदमा भी लंबित
क्रिमिनल केस के अलावा, एंड्रू टेट के खिलाफ UK में चार महिलाओं ने एक सिविल केस भी दर्ज कराया है. इस केस में जबरदस्ती, मानसिक उत्पीड़न और यौन शोषण के आरोप हैं. ये मुकदमा 2027 में ट्रायल के लिए तय किया गया है. एंड्रू टेट ने इन आरोपों को भी खारिज किया है.
कौन हैं एंड्रू टेट?
एंड्रू टेट एक रिटायर्ड किकबॉक्सिंग चैंपियन हैं जो अब सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों और 'मर्दानगी' को बढ़ावा देने वाले कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. महिलाओं के खिलाफ दिए गए उनके भड़काऊ बयानों के चलते उन्हें दुनियाभर में आलोचना झेलनी पड़ी है. उनके खिलाफ चल रहे कानूनी मामलों ने उन्हें और भी विवादों में घेर लिया है.