उत्तराखंड, रुड़की: रुड़की शहर के मेन बाजार स्थित पंचायती धर्मशाला के पास गुरुवार सुबह एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली. महिला अपने पति के साथ स्कूटी से मंदिर जा रही थी, इसी दौरान यह वारदात हुई.पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.जानकारी के मुताबिक़ सुबह करीब 6:45 बजे महिला अपने पति के साथ स्कूटी से मंदिर जा रही थी. जैसे ही वह मंदिर के पास पहुंची और स्कूटी से उतरकर मंदिर की ओर बढ़ी, पीछे से दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे. बाइक पर पीछे बैठा बदमाश तुरंत उतरा और महिला के पीछे चलते हुए गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गया. बाइक चला रहा साथी वहीं बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा, जिससे दोनों तुरंत मौके से भागने में सफल हो गए.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Chain Snatching Caught on Camera: दिल्ली के मयूर विहार में दो बाइक सवार बदमाश शख्स की चेन छीनकर भागे, CCTV वीडियो आया सामने
दिनदहाड़े महिला के गले से चेन छीनी
हरिद्वार के रुड़की में सरेआम महिला से सोने की चेन की लूट ली गई! दो बदमाश बाइक पर आए, चेन छीनी और फरार हो गए। pic.twitter.com/DtgKZzvS2D
— Madan Mohan Soni - (आगरा वासी) (@madanjournalist) May 28, 2025
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर शुरू की खोजबीन
इस घटना के होते ही महिला और उसके पति ने शोर मचाया.मंदिर में मौजूद एक युवक ने तुरंत बाइक से उनका पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए और पकड़ में नहीं आ सके.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई.कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि चेन लूट की यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लोगों ने परिसर में गश्त बढ़ाने की मांग की
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और उन्होंने सुबह के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है. लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं.













QuickLY