Actor Rajesh Dies: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर राजेश का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
तमिल एक्टर राजेश (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Actor Rajesh Dies:  तमिल और मलयालम समेत कई भाषाओं की 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता राजेश (Actor Rajesh) का निधन हो गया है. 75 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले दिग्गज अभिनेता राजेश पिछले पचास से ज्यादा सालों से अभिनय कर रहे थे और उन्होंने नायक से लेकर चरित्र अभिनेता तक कई तरह की भूमिकाएं निभाई थीं. बताया जा रहा है कि राजेश लंबे समय से बीमार चल रहे थे और चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गए और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांल ली. दिग्गज एक्टर राजेश ने न सिर्फ तमिल सिनेमा, बल्कि मलयालम फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

राजेश ने सन 1974 में पहली फिल्म ‘अवल ओरु साथिकैथाई’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. इसके बाद राजेश ने सन 1979 में फिल्म ‘कन्नी परुवथिले’ से नायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर उन्होंने के. बालाचंदर की फिल्म ‘अच्छमिल्लि अच्छमिल्लि’ में भी मेन रोल प्ले किया. यह भी पढ़ें: Kannada Language Controversial Comment: कमल हासन ने छेड़ दी नई बहस! बोले 'कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी', भाजपा बोली 'एहसान फरामोश'

उनकी आखिरी तमिल फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ थी. उन्होंने कमल के साथ ‘सत्या’, ‘महानथी’, ‘विरुमंडी’ जैसी फिल्मों में काम किया था. वह तमिल संवाद स्पष्ट रूप से बोल सकते थे. उनका जन्म 20 दिसंबर 1949 को तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले के मानारगुड़ी में हुआ था.  सन 1972 से 1979 तक वे त्रिप्लिकेन स्थित केलेट हायर सेकेंडरी स्कूल में टीचर भी रहे. गौरतलब है कि एक्टिंग के अलावा वह होटल और रियल एस्टेट के कारोबार से भी जुड़े थे.