
सासाराम, बिहार: कुछ दिनों से खुलेआम लोगों की ओर से अश्लील कृत्य करने के वीडियो वायरल हो रहे है. नेताओं के बाद अब बिहार के सासाराम से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसकों देखने के बाद अब पुरातत्व विभाग की भी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सासाराम स्थित ऐतिहासिक शेरशाह सूरी मकबरे का है. वायरल वीडियो में एक कपल मकबरे के सीढ़ियों पर अश्लील हरकते करता हुआ नजर आ रहा है. इन इस शर्मनाक और अश्लील हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद अब ये सवाल उठ रहा है की ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा अब किसके जिम्मे है. ये मकबरा पुरातत्व विभाग के अधीन आता है और रोजाना यहांपर कई पर्यटक घूमने के लिए आते है.
इस धरोहर के पास इस तरह की हरकत करने के कारण लोगों में भी नाराजगी दिखाई दे रही है. ये भी पढ़े:Lucknow Viral Video: लखनऊ के 1090 चौराहे पर चलती कार में रोमांस करते दिखे कपल, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस
पुरातत्व विभाग ने शुरू की जांच
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद अब पुरातत्व विभाग इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है की पुरातत्व विभाग के सुरक्षा कर्मी केवल टिकट की जांच करते है और अंदर जाकर देखते नहीं है की कौन क्या कर रहा है.
पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है ये मकबरा
बताया जा रहा है की ये मकबरा पर्यटकों के साथ साथ कपल्स की भी पसंदीदा जगह है. जिसके कारण यहांपर दिनभर प्रेमी जोड़ों की भीड़ दिखाई देती है. जिसके कारण कई बार ये लोग अश्लीलता की सीमाएं लांघ देते है .