Prajwal Revanna Sex Scandal: प्रज्वल रेवन्ना केस में ड्राइवर का कोर्ट में खुलासा, कहा.. मोबाइल में 2 हजार फोटो और अश्लील वीडियो की मां को थी जानकारी
Credit-( X )

बेंगलुरु, हासन: पूर्व हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ चल रहे सेक्स स्कैंडल केस में नया खुलासा हुआ है. सोमवार को उनके ड्राइवर एन. कार्तिक ने विशेष जनप्रतिनिधियों की कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि प्रज्वल की मां भवानी रेवन्ना को बेटे की इस हरकत की पूरी जानकारी थी और उन्होंने खुद अश्लील वीडियो देखे थे.ड्राइवर कार्तिक ने बताया कि सांसद के कार्यकाल के दौरान प्रज्वल रेवन्ना के मोबाइल फोन में 2,000 से अधिक आपत्तिजनक तस्वीरें और लगभग 40 अश्लील वीडियो मौजूद थे.

इनमें कई महिलाएं शामिल थीं, जिनमें राजनीतिक कार्यकर्ता और घरेलू सहायिकाएं भी थीं. ये भी पढ़े:Karnataka Sex Scandal: सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने दी जानकारी

मां ने बेटे को समझाने की कोशिश की

कार्तिक ने कहा कि जब उन्होंने यह बात भवानी रेवन्ना को बताई, तो उन्होंने शुरुआत में अनसुना कर दिया. लेकिन जब उन्होंने खुद वीडियो देखे, तो कार्तिक से फाइलें मंगवाईं और कहा कि वह किसी से इसका जिक्र न करे.इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को समझाने का प्रयास किया.कार्तिक के मुताबिक, प्रज्वल ने इस बात को 'विश्वासघात' माना और करीब दो महीने तक अपनी मां से बात नहीं की. बाद में जब भवानी रेवन्ना ने बताया कि उन्हें यह जानकारी कार्तिक से मिली थी, तो प्रज्वल ने ड्राइवर को बुलाकर जमकर फटकार लगाई.

ड्राइवर ने वीडियो अपने फोन में किए थे ट्रांसफर

घटना की शुरुआत बताते हुए कार्तिक ने कहा कि एक दिन प्रज्वल अपनी प्रेमिका से मिलने जयनगर गए थे और फोन कार में ही छोड़ गए थे.'मुझे पासवर्ड पता था, तो मैंने फोन चेक किया. जब मैंने वीडियो देखे, तो उन्हें अपने फोन में ट्रांसफर कर लिया.

परिवार की भूमिका पर सवाल

विशेष लोक अभियोजक अशोक नायक ने कार्तिक से अदालत में विस्तृत पूछताछ की. ड्राइवर की इस गवाही से अभियोजन पक्ष को बड़ी ताकत मिली है. अब यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रज्वल के परिवार ने इस अपराध को जानबूझकर छुपाने की कोशिश की थी.पहले से ही राजनीतिक रूप से संवेदनशील यह मामला अब और गहराता जा रहा है. जैसे-जैसे नए तथ्य सामने आ रहे हैं, प्रज्वल रेवन्ना और उनके परिवार की भूमिका पर सवाल उठते जा रहे हैं. जांच एजेंसियां अब कई और पहलुओं पर गौर कर रही हैं.