केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट बिहार के लिए विकास का तोहफा लेकर आया है! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बिहार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 58900 करोड़ रुपये का आवंटन करने की घोषणा की.
बिहार में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का फ़ंड आवंटित किया गया है, जिसमें राज्य में तीन एक्सप्रेसवे का निर्माण भी शामिल है. इसके अलावा, बाढ़ नियंत्रण के लिए 11500 करोड़ रुपये और पावर प्लांट के लिए 21400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
बिहार के विकास के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई हैं, जिनमें शामिल हैं:
- सड़क परियोजनाएं: 26 हजार करोड़ रुपये का आवंटन
- एक्सप्रेसवे: पटना से पूर्णिया और बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे का निर्माण.
- बोधगया वैशाली एक्सप्रेसवे: दरभंगा से राजगीर होकर बोधगया वैशाली एक्सप्रेसवे का निर्माण.
- गंगा नदी पर पुल: बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनाया जाएगा.
- औद्योगिक केंद्र: गया में एक औद्योगिक केंद्र विकसित किया जाएगा.
- बाढ़ नियंत्रण: बिहार में बाढ़ की समस्या के लिए नेपाल से बातचीत की जाएगी. बाढ़ नियंत्रण के लिए 11500 करोड़ रुपये का आवंटन.
- महाबोधि कॉरिडोर: बोधगया में महाबोधि कॉरिडोर का विकास.
- पर्यटन: नालंदा और राजगीर में पर्यटन सुविधाओं का विकास.
- हवाई अड्डे: बिहार में कई हवाई अड्डे बनाए जाएंगे, चिकित्सा महाविद्यालय और स्टेडियम भी स्थापित किए जाएंगे.
- पावर प्लांट: भागलपुर के पिरपैंटी में 2400 मेगावाट का पावर प्लांट बनाया जाएगा.
- ऊर्जा क्षेत्र: ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए बिहार को निवेश बैंक के लिए 21400 करोड़ रुपये का तोहफा.
- निवेश बैंक: बिहार को निवेश बैंक के लिए अतिरिक्त फ़ंड प्रदान किया जाएगा.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बजट को सकारात्मक और स्वागत योग्य बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में बिहार की ज़रूरतों पर विशेष ध्यान दिया गया है.
आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं,…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 23, 2024
नीतीश कुमार ने कहा- आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है. इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है. साथ ही बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है.
उन्होंन कहा कि बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागत योग्य है. बिहार के लिये बजट में विशेष प्रावधान के लिये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को विशेष धन्यवाद. बजट में बिहार के लिये की गयी इन घोषणाओं से बिहार के विकास में सहयोग मिलेगा. आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिये केन्द्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी.