
Yuvika Chaudhary Breaks Silence on Divorce Rumours: रियलिटी टीवी स्टार प्रिंस नरूला और उनकी अभिनेत्री पत्नी युविका चौधरी पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. इंटरनेट पर उनकी शादीशुदा जिंदगी में अनबन की खबरें तेजी से फैल रही थीं. ये अफवाहें तब और तेज हो गईं जब इस जोड़ी ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी बेटी इकलीन का स्वागत किया. हालांकि, कई बार प्रिंस नरूला इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं, लेकिन अब पहली बार युविका चौधरी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
अफवाहों पर युविका का जवाब
ETimes को दिए एक इंटरव्यू में युविका चौधरी ने बताया कि उन्होंने कभी यह महसूस नहीं किया कि उन्हें अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर किसी को सफाई देने की जरूरत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह और प्रिंस एक-दूसरे के साथ खुश हैं. युविका ने कहा, "यह (पेरेंटहुड) हम दोनों के लिए एक नया सफर है. पहले जब अफवाहें उड़ी थीं, तब मैंने कुछ नहीं कहा. प्रिंस बहुत इमोशनल हैं, इसलिए यह सब उन्हें प्रभावित करता है, लेकिन कई बार मुझे लगता है कि सफाई देने की जरूरत ही नहीं होती."
अपनी "प्रिंस बिजी हैं" वाली टिप्पणी पर सफाई देते हुए युविका ने कहा, "जब मैंने कहा था कि प्रिंस बिजी हैं, तो मेरा मतलब था कि वह अपने काम में व्यस्त हैं. लेकिन लोगों ने यह मान लिया कि मैं अपनी मां के घर रह रही हूं. सच्चाई यह थी कि मेरे घर में रिनोवेशन का काम चल रहा था, इसलिए मैं वहां गई थी. मुझे नहीं लगा कि लोगों को यह समझाने की जरूरत है."
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अपनी बेटी इकलीन के साथ
View this post on Instagram
प्रिंस और युविका की बॉन्डिंग
अपनी और प्रिंस नरूला की बॉन्डिंग पर बात करते हुए युविका ने कहा, "हर दौर अलग होता है. पहले हम दोस्त थे, फिर डेटिंग शुरू हुई, फिर शादी हुई और अब हम माता-पिता बन चुके हैं. हमने जिंदगी के मजेदार दिन भी देखे हैं और मुश्किल दिन भी. लेकिन जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमें एहसास हो रहा है कि यह सफर बहुत खास है और इससे हमारा रिश्ता और मजबूत हुआ है."
बता दें कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की पहली मुलाकात सलमान खान के शो बिग बॉस 9 के सेट पर हुई थी. दोनों को शो के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ और कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद 12 अक्टूबर 2018 को शादी कर ली.