Aamir Khan Cinematic Magic Returns: आमिर खान के 60वें जन्मदिन पर PVR INOX का तोहफा, फिर बड़े पर्दे पर दिखेंगी उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में!
Credit -(Wikimedia Commons)

Aamir Khan Cinematic Magic Returns: भारत की सबसे बड़ी और प्रीमियम सिनेमा एग्जीबिशन कंपनी PVR आईनॉक्स ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के 60वें जन्मदिन के खास मौके पर 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' नाम से एक भव्य फिल्म फेस्टिवल की घोषणा की है. आमिर खान, जिन्हें उनके दमदार अभिनय और हटके फिल्मों के लिए जाना जाता है, ने दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है. उनकी फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए बल्कि समाज पर भी गहरा प्रभाव डाला. PVR आईनॉक्स के इस फेस्टिवल में दर्शकों को उनकी यादगार फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का सुनहरा मौका मिलेगा.

सिनेमाई सफर जिसने बदली इंडस्ट्री की परिभाषा

आमिर खान का करियर उनकी परफेक्ट स्क्रिप्ट सिलेक्शन और दमदार कहानियों के लिए जाना जाता है. 'कयामत से कयामत तक' से रोमांटिक हीरो बनने के बाद उन्होंने 'लगान', 'तारे ज़मीन पर', '3 इडियट्स' और 'दंगल' जैसी फिल्मों से न केवल इंडस्ट्री की सोच बदली, बल्कि सिनेमा को भी नई दिशा दी.आमिर खान वो सुपरस्टार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ क्लब की शुरुआत की. ‘गजनी’ बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म थी, इसके बाद ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों ने नए कीर्तिमान स्थापित किए.

‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PVR Cinemas (@pvrcinemas_official)

PVR आईनॉक्स में फिर से गूंजेंगी आमिर की सुपरहिट फिल्में

‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ फेस्टिवल पूरे देश के PVR आईनॉक्स थिएटर्स में आयोजित किया जाएगा, जहां दर्शकों को आमिर की सबसे शानदार फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने का अवसर मिलेगा. PVR आईनॉक्स, जो कि भारत का सबसे बड़ा और प्रीमियम सिनेमा ब्रांड है, हमेशा दर्शकों के लिए कुछ नया और एक्साइटिंग लाने के लिए जाना जाता है. इस फेस्टिवल के जरिए फिल्म प्रेमियों को एक बार फिर से सिनेमा हॉल में आमिर खान की जादुई दुनिया में खो जाने का मौका मिलेगा.