West Bengal: वायु सेना का AN-32 एयरक्राफ्ट बागडोगरा में क्रैश, सभी क्रू मेंबर सुरक्षित
AN-32 Aircraft Crashes | X

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना (IAF) के परिवहन विमान AN-32 के साथ गंभीर घटना घटी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि विमान में सवार सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. जानकारी के मुताबिक, यह घटना विमान के लैंडिंग के बाद हुई. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और विमान को हवाई अड्डे से हटाने की प्रक्रिया जारी है. AN-32 भारतीय वायुसेना का एक रूसी-निर्मित परिवहन विमान है, जो सेना के लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

हरियाणा में सेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश, पायलट ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान.

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, AN-32 की घटना की पूरी जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है और यह देखा जा रहा है कि तकनीकी कारणों से कोई समस्या हुई थी या कोई अन्य कारण था.

IAF के जगुआर विमान की भी क्रैश लैंडिंग

इस घटना से कुछ घंटे पहले ही हरियाणा के अंबाला में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान भी क्रैश हो गया. यह विमान एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था, लेकिन उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. हालांकि, पायलट ने समय रहते खुद को इजेक्ट कर लिया, जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.