नई दिल्ली: कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच जल्द ही संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू होने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक संसद का मौजूदा सत्र सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा. एक दिन लोकसभा चलेगी और दूसरे दिन राज्य सभा चलेगी. सत्र चार सप्ताह का हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा के सभी सांसद सेंट्रल हॉल में बैठेंगे, जबकि राज्यसभा सांसद लोकसभा और राज्य सभा में बैठेंगे.
लोकसभा की कार्यवाही लोकसभा हॉल, राज्यसभा हॉल और सेंट्रल हॉल से चलने की संभावना है. जबकि राज्यसभा की कार्यवाही राज्यसभा और लोकसभा हॉल में लॉबी सहित आयोजित की जाएगी. हालांकि, अभी तक बैठने की व्यवस्था के बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया जा रहा है. यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले जीतन राम मांझी ने दिया महागठबंधन को बड़ा झटका, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने तोड़ा नाता.
सभी सांसदों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा. कोरोना महामारी से बचने के लिए जरूरी दो गज की दूरी का पालन करने के लिए कार्यवाही के दौरान बैठने और कार्यवाही संचालन के लिए कई अहम बदलाव किए गए हैं. स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हर जगह रहेगी.
संसद सत्र चार सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है. हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे पहले, एक प्रस्ताव में केंद्रीय सदन से दोनों सदनों को चार घंटे दो शिफ्टों में दैनिक आधार पर रखने पर विचार चल रहा था.
संसद का मानसून सत्र सुरक्षित तरीके से कराया जा सके इसके लिए राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लगातार बैठक कर रहे हैं. और उनकी ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सांसदों और मंत्रियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना भी ना करना पड़े.