Keshav Prasad Maurya on Shivpal Yadav: शिवपाल यादव ने अनुपूरक बजट को लेकर सरकार को घेरा, केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार
(Photo : X)

लखनऊ, 31 जुलाई : उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जन-विरोधी सरकार है. सपा के वरिष्ठ नेता और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनुपूरक बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बजट में कुछ नहीं है. यह जनता के साथ धोखा है.

विधानसभा पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जन-विरोधी सरकार है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता शिवपाल यादव के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि शिवपाल मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. 2027 में भाजपा सरकार आएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने के लिए जब धन की जरूरत होती है तो सदन के माध्यम से अनुपूरक बजट लाया जाता है. सदन में कल अनुपूरक बजट लाया गया. इसका मकसद है राज्य के विकास को एक नया मुकाम मिले. इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Wayanad Landslide: कर्नाटक CM सिद्दारमैया ने कॉरपोरेट सेक्टर से पीड़ितों के लिए फंड की अपील की

इस दौरान सत्र में भाग लेने पहुंचे ब्रजेश पाठक ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बिजली, सड़क, स्वास्थ्य समस्याओं को सरकार दूर करने का प्रयास कर रही है. यूपी को हम देश में नंबर एक बनाना चाहते हैं. उधर विद्युत आपूर्ति को लेकर सपा विधायक अनिल प्रधान ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि गांवों में 8 घंटे बिजली आ रही है. अगर ऊर्जा मंत्री किसी गांव में चले जाएं और वहां के लोगों को पता चल जाए कि यह ऊर्जा मंत्री हैं, तो वह इन्हें आने नहीं देंगे. यूपी विधानमंडल सत्र के तीसरे दिन सदन में बिजली आपूर्ति, लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर न बदले जाने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई.