Jharkhand Assembly: बांग्लादेशी घुसपैठ और पाकुड़ कॉलेज में छात्रों की पिटाई पर झारखंड विधानसभा में भारी हंगामा
BJP | Photo- X

Jharkhand Assembly:  झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन के अंदर और बाहर भाजपा विधायकों ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ, मुस्लिम तुष्टिकरण और पाकुड़ के कॉलेज हॉस्टल के छात्रों की पुलिस द्वारा पिटाई के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया. सदन के मुख्य द्वार पर भी विधायकों ने इन मुद्दों से जुड़ी तख्तियां लेकर नारे लगाए और धरना दिया. दूसरी तरफ झामुमो-कांग्रेस के विधायकों ने बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए नारेबाजी की. हंगामे की वजह से स्पीकर को सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पाकुड़ की घटना को लेकर भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो हंगामा कर रहे विधायकों से सीट पर बैठने का आग्रह करते रहे, लेकिन विधायकों पर कोई असर नहीं हुआ. हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पाकुड़ की घटना का जिक्र करते हुए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि बीते 18 जुलाई को एक आदिवासी परिवार को पीटा गया. इसका वीडियो भी है. अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में आदिवासी हॉस्टल के छात्र आंदोलन करने को तैयार हुए. यह भी पढ़ें: Chandrashekhar Bawankule Attack On Sharad Pawar: शरद पवार ने 40 साल तक राजनीति की, उन्हें राज्य को बदनाम नहीं करना चाहिए- चंद्रशेखर बावनकुले

लेकिन प्रशासन ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बेरहमी से पीटा. उनमें से कई का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण संथाल परगना में रोज घटनाएं हो रही हैं. न्यायालय ने भी कहा है कि डेमोग्राफी चेंज हो रहा है. ऐसे में जरूरी है कि सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करे. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि पूर्व में भाजपा की सरकार थी, तब क्या कर रहे थे? इस बार भाजपा वाले बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बनाना चाह रहे हैं. कांग्रेस की ही शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि अगर बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे हैं तो यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है, आखिर केंद्र की मिनिस्ट्री क्या कर रही है? झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि भाजपा के लोग झारखंड को बांट रहे हैं.