भोपाल: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन (Congress JDS Alliance) की कुमारस्वामी की सरकार (Mumaraswamy Government) गिरने के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया कि इस राज्य में भी बीजेपी कुछ बड़ा उलट फेर कर सकती है. इस तरह की कयासबाजी के बीच बुधवार को एक ऐसी खबर आई जो बीजेपी (BJP) के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) में बुधवार को अपराध कानून (संशोधन) Criminal Law (Amendment) पर वोटिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट किया.
खबर है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में अपराध कानून (संशोधन) पर मतदान के दौरान बीजेपी के जिन दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट किया है, उनके नाम नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) और शरद कौल (Sharad Kaul) है. हालांकि कांग्रेस ने इन दोनों विधायकों को एक अज्ञात स्थान पर भेज दिया है और ये दोनों विधायक आज रात सीएम कमलनाथ (CM Kamal Nath) के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे.
Bhopal: The two BJP MLAs, Narayan Tripathi & Sharad Kaul, who voted in favour of Kamal Nath Govt during voting on criminal law(amendment) in Madhya Pradesh assembly today, have been sent to an undisclosed location by Congress. They will attend a dinner with CM Kamal Nath tonight. pic.twitter.com/1J30yv0zJF
— ANI (@ANI) July 24, 2019
इस मामले पर सीएम कमलनाथ बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले- बीजेपी का कहना है कि हम अल्पसंख्यक हैं और किसी भी दिन गिर सकते हैं. आज विधानसभा में अपराध कानून (संशोधन) पर बीजेपी के दो विधायकों ने हमारे सरकार के पक्ष में मतदान किया है. यह भी पढ़ें: बीजेपी को मेरी सरकार की स्थिरता पर शक है तो आज ही सदन में लाए अविश्वास प्रस्ताव: सीएम कमलनाथ
Madhya Pradesh CM Kamal Nath: Everyday BJP says we are a minority govt and one which could fall any day. Today in voting in assembly(on criminal law amendment), two BJP MLAs voted in favour of our Govt pic.twitter.com/4rN6pFzCbB
— ANI (@ANI) July 24, 2019
गौरतलब है कि विपक्ष नेता गोपाल भार्गव ने विधानसभा में कहा था कि हमारे ऊपर वाले नंबर 1 या नंबर 2 का आदेश हुआ तो यह सरकार 24 घंटे भी नहीं चलेगी, जिसके जवाब में कमलनाथ ने कहा कि आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. बता दें कि इस राज्य में कुल 230 विधानसभा की सीटें हैं. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थीं. उधर बीएसपी के 2 विधायकों ने भी कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दिया था.