मुंबई, 17 जुलाई: एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ( Jitendra Awhad) और विधायक गोपीचंद (Gopichand Padalkar) पडलकर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज आव्हाड और पडलकर समर्थकों ने विधान भवन में जमकर हंगामा किया. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई. दोनों के समर्थक संसद भवन की सीढ़ियों के पास भिड़ गए. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना विधान भवन परिसर के भीतर घटी. एक दिन पहले गोपीचंद पडलकर और जितेन्द्र आव्हाड के बीच बहस हुई थी. यह मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया था. इसके बाद विधान भवन में दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गालियां भी दीं. यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'चाहो तो हमारे साथ आ जाओ...2029 तक विपक्ष में नहीं जाएंगे', उद्धव ठाकरे को CM फडणवीस का खुला ऑफर
जानकारी के अनुसार, मुंबई में मानसून सत्र चल रहा है. इस बीच, गुरुवार (17 जुलाई) को दोपहर के समय गोपीचंद पडलकर और आव्हाड के कार्यकर्ता विधान भवन की सीढ़ियों के पास थे. इस दौरान उनके बीच हाथापाई हुई, दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गालियां दीं और मारपीट मामला बढ़ता देख विधान भवन क्षेत्र में मौजूद सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव कर विवाद सुलझाने का प्रयास किया. दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया गया. यह बहस लगभग पांच से दस मिनट तक चली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की.
आव्हाड और पडलकर समर्थकों में मारपीट और गाली गलौज का वीडियो
गोपीचंद पडळकर, जितेंद्र आव्हाडांच्या कार्यकर्त्यांची विधानभवनात तुंबळ हाणामारी!#JitendraAwhad #GopichandPadalkar #MTShorts pic.twitter.com/TdTxJI5Y1I
— Mumbai Tak (@mumbaitak) July 17, 2025
गोपीचंद पडलकर और जितेंद्र आव्हाड के समर्थक विधान भवन में आपस में भिड़े
इस घटना के बाद जितेंद्र आव्हाड मीडिया से मुखातिब हुए, जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछे कि हमला किसने किया? तो उन्होंने कहा कि पडलकर के समर्थकों ने ऐसा किया. इसके बाद जितेंद्र आव्हाड गुस्से में दिखे. पूरे महाराष्ट्र ने देखा कि हमला किसने किया, हम इससे ज्यादा सबूत नहीं देना चाहते. यदि आप गुंडों को विधानसभा में घुसने देंगे और वे हम पर हमला करेंगे तो हमारे लोग सुरक्षित नहीं हैं. जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मुझे जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने, 'वे सभी मुझे मारने आये थे.













QuickLY