लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उत्तर प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरूआत कर चुकी है. इसके पहले चरण के तहत उन्होंने तीन दिनों की गंगा यात्रा की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने बोट के जरिए 140 किलोमीटर का सफर तय किया और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही प्रियंका ने रास्ते में पड़ने वाले लगभग सभी बड़े मंदिरों के दर्शन किए और वहां घाटों पर घूमकर बखूबी कांग्रेस का प्रचार कर वोटबैंक बढाया.
पॉलिटिकल पंडितों की मानें तो प्रियंका गांधी का यह अवतार बिलकुल उनके भाई राहुल गांधी की तरह ही है. अब तक के उनके प्रचार अभियान को देखकर साफ़ समझा जा सकता है कि प्रियंका भी अपने भाई की सॉफ्ट हिंदुत्व वाली रणनीति पर ही काम कर रही है. जिससे पार्टी को उत्तर प्रदेश में कोई संजीवनी मिल सके और पार्टी दोबारा सूबे में खुद की नींव बना सके.
आपको याद दिला दें कि साल 2017 के अंत में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सॉफ्ट हिंदुत्व वाली स्ट्रेटजी बनाई थी. इसके जरिए उन्होंने बीजेपी का प्रमुख वोट बैंक समझे जानेवाले हिंदू अपर कास्ट को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गुजरात के प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए. जिसका कांग्रेस को चुनावों में काफी फायदा भी मिला.
विश्वेशं माधवं धुण्डिं दण्डपाणिं च भैरवम् ।
वन्दे काशीं गुहां गङ्गां भवानीं मणिकर्णिकाम् ॥
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी। #SanchiBaatKashiKeSaath pic.twitter.com/QE6NPZkYYk
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 20, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल ने खुद पर हिंदुत्व का तमगा लगवाने के लिए अकेले गुजरात में पूरे चुनाव प्रचार के दौरान कम से कम 25 मंदिरों के दर्शन किए. यहीं नहीं पूरी पार्टी भी राहुल गांधी को धार्मिक व्यक्ति साबित करने की मुहिम में जुट गई. पार्टी कार्यकर्ता से लेकर टॉप लेवल के नेताओं ने राहुल के नए अवतार को जमकर प्रमोट किया.
गंगा यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत सीतामढ़ी, भदोही में पूजा-अर्चना के साथ। #SanchiBaat #GangaSahareAapkeDuare pic.twitter.com/TqYPUDmXdS
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 19, 2019
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद चुनाव विश्लेषकों ने भी राहुल की नई रणनीति को कारगर बताया. कई सालों से सदन से दूर रहनेवाली कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा की 77 सीटें अपने नाम की. और बीजेपी को उनके गढ़ में कड़ा टक्कर दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने चुनाव अभियान के दौरान गुजरात के 12 बड़े मंदिरों में दर्शन किए. जिसके अंतर्गत पड़नेवाली 12 में से 10 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. इसमें से 5 सीटें ऐसी थी जिसे साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीता था.
वाराणसी के रामनगर इलाके में किला घाट स्थित शास्त्री स्मृति भवन पहुंची कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और श्रद्धांजलि अर्पित की। #SanchiBaatKashiKeSaath pic.twitter.com/zUO9s8Jnhz
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 20, 2019
प्रियंका गांधी के गंगा यात्रा का ठीक ऐसा ही शेड्यूल बनाया गया है. पूर्वांचल में कांग्रेस को अधिक सीटें दिलवाने के लिए प्रियंका का प्लान भी मंदिर दर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा मंदिरों को शामिल किया गया है.
"आज यहाँ आकर, अपने पूर्वजों के तीर्थ पुरोहितों से मिलकर और सबकी श्रद्धा का एहसास करके मुझे बहुत खुशी हुई": श्रीमती @priyankagandhi
मां विन्ध्यवासिनी मंदिर विंध्याचल धाम, मिर्ज़ापुर pic.twitter.com/eHHJ3ihN00
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 19, 2019
सोमवार को अपने दौरे की शुरुआत ही प्रियंका ने प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर से की थी. इसके बाद वह संगम नगरी पहुंचीं. वाराणसी की ओर रवाना होने के बाद रास्ते में पड़े सीतामढ़ी मंदिर भी गईं. अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने दोबारा सीतामढ़ी मंदिर का दर्शन किया. यहां से वह मिर्जापुर के विंध्यवासिनी धाम पहुंची.
अजय बिष्ट सरकार की मिर्ज़ापुर में खुली पोल! #SanchiBaat #GangaSahareAapkeDuare pic.twitter.com/kRTkrgQIOC
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 19, 2019
प्रियंका विंध्याचल मंदिर के बाद कंटिट शरीफ मजार पर गई और वहां चादर चढ़ाया. वहां से वे सीधे मिर्जापुर स्थित भटौली घाट गई और लोगों से मिली. उन्होंने अपने दौरे में अस्सी घाट, दशाश्वमेघ घाट, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर आदि भी शामिल किए.
साँची बात: नयी राजनीति, नयी शुरुआत
भगवान् के आशीर्वाद के साथ। pic.twitter.com/6aM7bSwR7G
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 18, 2019
गौरतलब हो कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान मिलने के बाद से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूरे दमखम के साथ प्रचार अभियान में जुटी हुई है. कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें 41 सीटों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस को 2014 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में केवल दो सीटें प्राप्त हुई थीं.