Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 16 फरवरी को डुबकी लगाएंगे राहुल और प्रियंका गांधी, 1000 कांग्रेसी भी करेंगे स्नान

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 16 फरवरी को संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, उनके आने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है. इस दौरान वे पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. कांग्रेस ने इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

कांग्रेस सेवा दल का शिविर बना केंद्र 

महाकुंभ में कांग्रेस सेवा दल द्वारा सेक्टर-15, तुलसी मार्ग पर एक बड़ा सेवा शिविर लगाया गया है. राहुल और प्रियंका इसी शिविर में सेवा दल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और महाकुंभ में किए जा रहे सामाजिक और धार्मिक कार्यों की जानकारी लेंगे.

1000 कांग्रेसी भी लगाएंगे आस्था की डुबकी

कांग्रेस नेताओं के अनुसार, राहुल और प्रियंका के साथ करीब 1000 कांग्रेसी संगम स्नान कर सकते हैं. कुछ नेताओं का कहना है कि 5 से 10 फरवरी के बीच भी कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता यहां संगम स्नान के लिए आ सकते हैं.

प्रियंका गांधी का कुंभ से विशेष लगाव

प्रियंका गांधी इससे पहले भी कई बार संगम स्नान कर चुकी हैं. वे 11 फरवरी 2021 को प्रयागराज आई थीं और संगम में स्नान करने के बाद पूजा-पाठ किया था. उन्होंने बोट यात्रा के जरिए प्रयागराज से वाराणसी तक की यात्रा भी की थी. इसके अलावा, 2019 के अर्धकुंभ में भी उन्होंने संगम में डुबकी लगाई थी.

गांधी परिवार की कुंभ परंपरा 

कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पांडेय ने बताया कि गांधी परिवार का महाकुंभ और संगम स्नान से गहरा संबंध रहा है. वर्ष 2000 में सोनिया गांधी ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी. उन्होंने कहा, "हम सभी चाहते हैं कि राहुल और प्रियंका महाकुंभ में संगम स्नान करें और कांग्रेस सेवा शिविर में शामिल हों."

महाकुंभ में कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी

कांग्रेस सेवा दल द्वारा लगाए गए सेवा शिविर में लगातार श्रद्धालुओं की मदद की जा रही है. शिविर में भोजन, चिकित्सा सहायता और विश्राम स्थल की व्यवस्था की गई है. कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि राहुल और प्रियंका की उपस्थिति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ेगा.