Kerala Assembly Election Results 2021: LDF ने इतिहास रचते हुए केरल में फिर से की सत्ता में वापसी, राज्य की ये सीटें रहीं चर्चा में
पिनराई विजयन (Photo Credits Facebook)

Kerala Assembly Election Results 2021: केरल विधानसभा चुनाव परिणामों में एलडीएफ को स्पष्ट बहुमत मिला है. विधानसभा चुनावों में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) यानि सीपीआई (एम) को सर्वाधिक 62 सीटें, कांग्रेस को 21, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया यानि सीपीआई को 17, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) को 15 और केरल कांग्रेस (एम) को 5 सीटों पर जीत मिली है. इन सबके अलावा राज्य में नेशनलिस्ट कॉंग्रेस पार्टी (NCP) को 2, जनता दल सेक्युलर को 2 और 6 निर्दलीय प्रत्याशियों को भी जीत हासिल हुई है. वोट शेयर की बात करें तो राज्य में सीपीआई (एम) को सर्वाधिक 25.38 % वोट मिला है. इसके बाद इस सूची में कांग्रेस, बीजेपी, आईयूएमएल और सीपीआई का नाम आता है, जिन्हें इन चुनावों में क्रमशः 25.12%, 11.3% और 8.27% और 7.58% वोट मिले हैं. राज्य में 0.47 % वोट नोटा (NOTA) के विकल्प पर डाले गए हैं. यह भी पढ़ें- Assembly Election Results 2021: जानिए 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के फाइनल स्कोर, किसकी बन रही सरकार?

इन सभी चुनावों के परिणाम चुनाव आयोग की वेबसाइट www.results.eci.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें, इस बार के चुनाव में एलडीएफ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) का सीधा मुकाबला यूडीएफ (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) से था। इन चुनावों में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के 11 सदस्य, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी, भाजपा के राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन, ‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री के.जे. अलफोंस सहित कुल 957 उम्मीदवार मैदान में थे.

राज्य की ये सीटें रहीं चर्चा में

मट्टन्नूर विधानसभा सीट

इन सीट पर के.के. शैलजा ने जीत हासिल की है. इस सीट पर उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और आरएसपी प्रत्याशी इल्लीकल अगसथी को 58,812 वोटों के अंतर से हराया है. इन चुनावों में उन्हें मट्टन्नूर विधानसभा से कुल 61.97 प्रतिशत वोट मिले हैं.

धर्मादाम विधानसभा सीट

केरल की धर्मादाम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पी. विजयन चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सी. रघुनाथन को 50 हजार से अधिक मतों से चुनाव हराया है. धर्मादाम विधानसभा सीट पर उन्हें कुल 59.61 प्रतिशत वोट मिले हैं. इस सीट पर कुल 1,60,247 लोगों ने मतदान किया था.

पलक्कड विधानसभा सीट

राज्य की इस सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला. कांग्रेस प्रत्याशी शफी पराम्बिल ने भाजपा प्रत्याशी ई. श्रीधरन को 3,859 मतों से हराकर यह चुनाव जीता. इस सीट पर कुल 528 वोट नोटा (नन ऑफ द अबव) पर भी पड़े. 20 राउंड तक चली मतगणना वाली इस सीट पर कुल 7 प्रत्याशी मैदान में थे.

मंजेश्वर विधानसभा सीट

इस सीट पर आईयूएमएल के एम अशरफ चुनाव जीत गये हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और भाजपा उम्मीदवार के. सुरेंद्रन को 1,190 मतों से हराया है. 17 राउंड तक चली मतगणना में एम अशरफ को कुल 65,190 वोट मिले हैं. इस सीट पर 387 वोट नोटा पर पड़े हैं.

2016 के चुनावों में एलडीएफ ने जीती थी 91 सीटें

केरल में फिलहाल एलडीएफ की सरकार है. पिछली बार साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में एलडीएफ ने कुल 140 सीटों में से 91 सीटें जीतीं थीं. इन चुनावों में यूडीएफ को 47 सीटों पर जीत मिली थी, जिसके बाद पी. विजयन ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

केरल विधानसभा के बारे में महत्वपूर्ण बातें

केरल विधानसभा में कुल 140 सीटें हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 71 सीटों का रहता है। चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में कुल 2,74,46,039 मतदाता हैं. इनमें से 1,32,83,724 पुरुष और 1,41,62,025 महिला और 290 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

बताना चाहेंगे, राज्य में इस बार एक चरण में चुनाव आयोजित हुए थे. राज्य का यह 15वां विधानसभा चुनाव था. राज्य में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड ई. के. नायनार के नाम है, वह तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.