
Sacred Games Controversy: 'सेक्रेड गेम्स' को भारत में नेटफ्लिक्स की पहली बड़ी हिट माना जाता है, जिसने 2018 से IMDb पर नंबर 1 की पोजीशन पर कब्जा जमाए रखा है. इस सीरीज़ की सफलता के पीछे जिन क्रिएटर्स का हाथ रहा, अब उन्हें दरकिनार किए जाने पर विवाद गहराता दिख रहा है. फेमस डायरेक्टर और क्रिएटर विक्रमादित्य मोटवानी ने हाल ही में एक बयान में इस मुद्दे को लेकर Netflix CEO की आलोचना की. उन्होंने कहा, “पांच साल तक टॉप पर रहना किस्मत नहीं, लिगेसी होती है.” मोटवानी ने 'Sacred Games' की लगातार लोकप्रियता की ओर इशारा करते हुए नेटफ्लिक्स के उस रवैये पर सवाल उठाया जिसमें शुरुआती सक्सेस के पीछे रहे भारतीय क्रिएटर्स को नजरअंदाज किया जा रहा है.
इस पोस्ट में मोटवानी ने न सिर्फ शो की सफलता को रेखांकित किया, बल्कि यह भी जताया कि क्रिएटिव माइंड्स को वह पहचान और सम्मान नहीं मिल रहा जिसके वे हकदार हैं. Sacred Games को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने निर्देशित किया था, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं.
विक्रमादित्य मोटवानी की नेटफ्लिक्स पर नाराजगी:
View this post on Instagram
नेटफ्लिक्स इंडिया की ब्रांडिंग में ‘सेक्रेड गेम्स’ ने एक मजबूत नींव रखी थी, लेकिन मौजूदा हालात में यह बहस फिर से उठी है कि क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म्स उन मूल क्रिएटर्स को भुला रहे हैं जिन्होंने इन्हें स्थापित किया. अब देखना ये होगा कि क्या Netflix इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया देता है या यह बहस और गहराती है.