Ed Sheeran-Arijit Singh Bond: ‘आशिकी 2’ से अरिजीत के फैन बने एड शीरन, बोले- उनके गांव जाकर स्कूटी पर घूमे, डिनर किया और पंजाबी सीखी
Ed Sheeran (Photo Credits: Instagram)

Ed Sheeran-Arijit Singh Bond: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन ने हाल ही में अरिजीत सिंह के साथ अपना नया ट्रैक 'Sapphire' रिलीज किया है. गाने के रिलीज होने के तीन दिन बाद ही एड ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्हें अरिजीत के गाने 'तुम ही हो' से प्यार हुआ और कैसे यह मुलाकात एक यादगार दोस्ती में बदल गई. एड शीरन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने पहली बार अरिजीत का गाना फिल्म ‘आशिकी 2’ में सुना और उनकी आवाज से मंत्रमुग्ध हो गया. मैंने तुरंत उन्हें सर्च किया और कॉन्टैक्ट किया. कहा कि अगर कभी साथ गाना हो, तो मैं तैयार हूं. वह लंदन में परफॉर्म कर रहे थे और वहां मैंने उनके साथ 'Perfect' गाया.”

एड ने आगे बताया कि जब वह भारत दौरे पर थे, तो अरिजीत ने उन्हें अपने गांव बुलाया ताकि वह अपनी संस्कृति और लाइफस्टाइल दिखा सकें. “मैं अपने पिता के साथ कोलकाता पहुंचा, वहां से ढाई घंटे की ड्राइव के बाद उनके गांव गए. हमने नदी पर बोट राइड की, फिर स्कूटी से स्टूडियो पहुंचे और वहीं गाना खत्म किया.” एड ने बताया कि अरिजीत ने उन्हें पंजाबी सिखाई और सही उच्चारण भी सिखाया. “हमने साथ डिनर किया और स्कूटी पर गांव की सैर की, जहां सूरज डूबता और चांद निकलता देखा. यह मेरे और मेरे पिता के लिए एक कोर मेमोरी बन गई.”

एड शीरन का पोस्ट:

View this post on Instagram

A post shared by Ed Sheeran (@teddysphotos)

एड शीरन ने अरिजीत को ‘सबसे प्रतिभाशाली इंसानों में से एक’ बताया और कहा कि वह बहुत सम्मानित महसूस करते हैं कि उन्हें अरिजीत के साथ यह गाना बनाने का मौका मिला. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि इस गाने का एक पूरा पंजाबी वर्जन भी कुछ हफ्तों में रिलीज होने वाला है. दिलचस्प बात यह रही कि Sapphire गाने में शाहरुख खान की आवाज और डायलॉग्स भी सुनने को मिले. एड ने शाहरुख को “Love that guy” कहते हुए और अरिजीत को “Final jigsaw piece” बताते हुए अपना प्यार और सम्मान जाहिर किया.