J&K Election Phase 3 Voting: जम्मू एवं कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू है. इसमें 39.18 लाख मतदाता जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. जम्मू एवं कश्मीर तीसरे आउट अंतिम चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लोगों से मतदान की अपील की है.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा.जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी. यह भी पढ़े: J&K Elections Phase 3: जम्मू-कश्मीर में सत्ता की फाइनल लड़ाई, 40 सीटों पर वोटिंग; ये हैं प्रमुख उम्मीदवार
पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील:
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2024
तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू :
#WATCH | J&K: People queue up at a polling station in Jammu to vote in the 3rd & final phase of the Assembly elections today.
Eligible voters in 40 constituencies across 7 districts of the UT are exercising their franchise today. pic.twitter.com/5TnfLaSyOH
— ANI (@ANI) October 1, 2024
40 विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान:
जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों तथा घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा जम्मू जिले में 11, सांबा में तीन, कठुआ में छह और उधमपुर में चार विधानसभा सीटें हैं, जबकि बारामुला में सात, बांदीपोरा में तीन और कुपवाड़ा जिले में छह सीटें हैं.
5,030 मतदान केद्रों पर वोटिंग:
चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए मतदाताओं के लिए 5,030 मतदान केंद्र बनाए हैं। कश्मीरी विस्थापित मतदाताओं के लिए भी विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 11 जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर जिले में है.
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम, मतदाता सूची आदि मतदान सामग्री के साथ सभी मतदान कर्मचारी अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो चुके हैं। बारामुला और कुपवाड़ा जिलों के कुछ मतदान केंद्र नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब स्थित हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं, ताकि मतदान कर्मियों और मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों की सुरक्षा की जा सके.
सुरक्षा के खास इंतेजाम:
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "जम्मू और घाटी में असाधारण सुरक्षा व्यवस्था के कारण विभिन्न मतदान केंद्रों के आसपास के क्षेत्र पर नियंत्रण, मतदान कर्मियों और आम जनता के लिए सड़कों और राजमार्गों पर आने-जाने की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।"
अधिकारी ने बताया कि पूरे जम्मू-कश्मीर में और खासकर मंगलवार को मतदान वाले जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से रोका जा सके.
8 अक्टूबर को मतगणना:
विभिन्न राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा किए गए जोरदार प्रचार को देखते हुए ऐसा लगता है कि मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए आएंगे. पहले दो चरण के चुनाव 18 और 25 सितंबर को हुए थे. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.