भाजपा चुनावों में हेराफेरी करती है, राहुल गांधी का 'मैच फिक्सिंग' बयान सही: मृत्युंजय तिवारी
Photo- @RahulGandhi/X

पटना, 7 जून : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में 'मैच फिक्सिंग' वाले बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो आरोप लगाया है वो सच है. भाजपा चुनावों में हेराफेरी करती है. शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं, वह बिल्कुल सही है. यहां तक कि जनता भी इस बारे में बात कर रही है. हर जगह लोग कह रहे हैं कि भाजपा चुनावों में हेराफेरी करती है, चाहे वह महाराष्ट्र हो या 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव.

सभी ने देखा कि कैसे तेजस्वी यादव और महागठबंधन को जनादेश दिया जा रहा था, लेकिन कैसे चीजें पलट गईं. ऐसे कई उदाहरण हैं जो गंभीर सवाल खड़े करते हैं. चुनाव आयोग को विपक्ष की ओर से उठाई गई चिंताओं को संबोधित करना चाहिए और संतोषजनक ढंग से जवाब देना चाहिए. बिहार दौरे के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने घोषणा की है कि अगर इंडिया ब्लॉक की सरकार आती है तो महिलाओं को हर माह 2500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. राहुल गांधी की इस घोषणा पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में इंडी गठबंधन और महागठबंधन के नेता हैं. यह भी पढ़ें : ठाणे जिले में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में व्यक्ति को 20 साल सश्रम कारावास की सजा

वह मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं और बिहार में तेजस्वी सरकार बनने जा रही है. माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाने की घोषणा तेजस्वी यादव ने की. इसलिए हमारे गठबंधन में शामिल सभी दल इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं. राहुल गांधी ने भी इसका समर्थन किया है. राहुल गांधी की ओर से बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने बिल्कुल सही मुद्दा उठाया है. तेजस्वी यादव लगातार बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बुलेटिन जारी करते हैं.