Sitaare Zameen no OTT Release: आमिर खान ने बताया थिएटर-ओनली रिलीज का आइडिया अमिताभ बच्चन ने किया सपोर्ट, जानिए और क्या कहा!
Aamir Khan (Photo Credits: Instagram)

Sitaare Zameen no OTT Release: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ये फिल्म 20 जून 2025 को थिएटर में रिलीज होने जा रही है. आमिर पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह इस फिल्म को थिएटर में ही रिलीज करना चाहते हैं और जल्दबाज़ी में इसे ओटीटी पर लाने के पक्ष में नहीं हैं. अब उन्होंने एक बातचीत में खुलासा किया है कि इस आइडिया को सबसे पहले समर्थन देने वाले खुद मेगास्टार अमिताभ बच्चन थे. एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि हालांकि उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह इस बात से परेशान हैं कि फिल्में आजकल थिएटर में कुछ ही हफ्ते चलती हैं और फिर ओटीटी पर आ जाती हैं. उन्होंने कहा, “मुझे इस मॉडल में कोई लॉजिक नहीं लगा. ऐसे में बच्चन साहब ने मुझे कहा कि अगर तुम सिनेमा में भरोसा करते हो, तो रिस्क लो और फिल्म को थिएटर में ही रखो.”

आमिर ने आगे कहा, “मैं सिनेमा का वफादार हूं और इस पर भरोसा करता हूं. हां, ये एक बड़ा रिस्क है और इसमें बहुत पैसा भी जुड़ा है. अगर मुझे प्री-सेल्स से मिलने वाला हिस्सा नहीं मिला और फिल्म नहीं चली तो बड़ा घाटा हो सकता है. मुझे ओटीटी के ऑफर्स आए थे, लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया. मैं चाहता हूं कि लोग थिएटर जाकर मेरी फिल्म देखें.”

Sitaare Zameen Par को आमिर खान प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है. यह 2007 की फिल्म Taare Zameen Par का स्पिरिचुअल सीक्वल है. फिल्म स्पेनिश फिल्म Campeones का रीमेक है जिसमें आमिर एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं जो स्पेशल नीड्स वाले खिलाड़ियों की टीम को ट्रेन करता है. इस फिल्म में 10 नए कलाकार डेब्यू कर रहे हैं – आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर.

अब देखना ये होगा कि क्या आमिर खान का थिएटर-ओनली रिलीज का यह जोखिम बॉक्स ऑफिस पर रंग लाता है या नहीं. लेकिन इतना तय है कि दर्शकों की उम्मीदें इस फिल्म से बहुत ज्यादा हैं.