'आयरन लेडी' (Iron Lady) कही जाने वाली भारत (India) की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की आज 35वीं पुण्यतिथि (35th Death Anniversary) है. फौलादी इरादों और निडर फैसले लेने वाली इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर की सुबह उनके सिख बॉडीगार्ड्स ने हत्या कर दी थी. इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई. इंदिरा गांधी को भारत का सबसे सफल और ताकतवर प्रधानमंत्री भी माना जाता है.
इंदिरा गांधी को भारत रत्न (Bharat Ratna) से भी सम्मानित किया गया था. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी द्वारा लिए गए पांच बड़े और ऐतिहासिक फैसलों के बार में. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला, सरकारी दफ्तरों में नजर आएगी पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी, बेटे राजीव की तस्वीर.
1. देश के बैंकों का राष्ट्रीयकरण:
इंदिरा गांधी ने 19 जुलाई 1969 को 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया था. उस वक्त बैंक के पास देश की 70 प्रतिशत जमापूंजी थी. बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भारत के बैंकिंग क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई.
2. भारत-पाक युद्ध और बांग्लादेश का उदय:
साल 1971 में जब पूर्वी पाकिस्तान में सैन्य शासकों द्वारा शोषित शरणार्थी भारत का रुख कर रहे थे तो पाक सेना ने जंग छेड़ दी थी. हालांकि, भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी. यहां तक कि पाकिस्तानी फौज को आत्मसमर्पण करना पड़ा. इसके साथ ही नए देश बांग्लादेश का उदय हुआ.
3. भारत का पहला परमाणु परीक्षण:
इंदिरा गांधी के कार्यकाल में भारत में पहला परमाणु परीक्षण हुआ था. 18 मई 1974 को भारत ने पोखरण में एक भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था. इस परीक्षण के बाद भारत पूरी दुनिया की नजरों में आ गया. इसके साथ ही, भारत परमाणु शक्ति संपन्न देश भी बन गया.
4. इमरजेंसी:
इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाए जाने की घोषणा की थी. इस दिन को भारतीय लोकतंत्र का 'काला दिवस' भी कहा जाता है. दरअसल, आंतरिक हालात को बिगड़ता देख इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी. इस दौरान विरोधियों की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए गए थे.
5. ऑपरेशन ब्लू स्टार:
ऑपरेशन ब्लू स्टार इंदिरा गांधी के राजनीतिक जीवन की अहम घटना थी. जून 1984 में पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार को चलाया गया था. गौरतलब है कि यह ऑपरेशन स्वर्ण मंदिर में डेरा बनाए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिय चलाया गया था. इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य अलग खालिस्तान की मांग करने वाले भिंडरावाला और उसके समर्थकों को स्वर्ण मंदिर से बाहर निकालना था जो मंदिर परिसर में छिप कर बैठे हुए थे. इस ऑपरेशन के बाद ही इंदिरा गांधी के दो बॉडीगार्ड्स ने धार्मिक उन्माद में उनकी हत्या कर दी थी.
बता दें कि इंदिरा गांधी का पूरा नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी था. उनका जन्म 19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक संपन्न परिवार में हुआ था. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु इंदिरा गांधी के पिता थे और मोतीलाल नेहरु उनके दादा थे.