रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. राज्य में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डोंगरगढ़ की सभा से पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से किसानों के सशक्तिकरण और रोजगार पर बल दिया है. इसके अलावा महिला सुरक्षा और अल्पसंख्यक समुदायों के हितों के लिए कई कदम उठाने का वादा भी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी द्वारा आज सार्वजनिक किए गए घोषणापत्र को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की अगुवाई में 12 नेताओं के दल ने तैयार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस ने यह घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के 24 जिलों के अलग-अलग वर्गों के लोगों से सुझाव लेने के बाद बनाया है. इसमें विकास के कुल 36 लक्ष्यों को हासिल करने का वादा किया गया है.
Months of hard work culminates into the launch of people's manifesto!
Happy to share that @INCIndia President Sh.@RahulGandhi launched @INCChhattisgarh's #JanGhoshnaPatra today in the presence of entire Chhattisgarh Congress leadership!#जनघोषणापत्र_संग_जीतबो_CG pic.twitter.com/DH27wVfCgA
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) November 9, 2018
कांग्रेस के घोषणापत्र की प्रमुख बातें-
- कांग्रेस ने इसमें सबसे बड़ा वादा किसानों की कर्ज माफी का किया है. घोषणापत्र में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनने के 10 दिन के भीतर कर्ज में छूट देने की बात कही है.
- कांग्रेस के घोषणापत्र की दूसरी सबसे बड़ी बात किसान पेंशन का ऐलान है. कांग्रेस ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों के लिए पेंशन देने की बात कही है.
- इसके अलावा किसान के उपज की सही कीमत के लिए कांग्रेस ने कई वादें अपने घोषणापत्र में की है. सरकार बनने पर स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लागू किया जाएगा. इसके तहत चावल पर 2500 प्रति क्विंटल और मक्का पर 1700 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी दी जाएगी.
- घोषणापत्र में तीसरी सबसे बड़ी बात युवाओं के रोजगार की की गई है. इसके तहत घर घर रोजगार, हर घर रोजगार की बात कही गई है. कांग्रेस सरकार बनने पर 'राजीव मित्र योजना' के तहत 10 लाख बेरोजगार युवाओं को मासिक अनुदान भी देगी.
- इसके अलावा आम जनता को अपने पाले में करने के लिए कांग्रेस ने घरेलू उपभोग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बिजली की दरें आधा करने का वादा घोषणापत्र में किया है.
- इसके अलावा वोटरों को लुभाने के लिए शहर में रहने वाले लोगों के लिए घर और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए जमीन देने का वादा किया है. इसके साथ ही राज्य के हर परिवार को प्रति महीने एक रुपये प्रति किलो की दर से 35 किलो चावल भी दिया जाएगा.
- वहीं महिला सुरक्षा पर भी कांग्रेस ने विशेष जोर दिया है. जिसके तहत हर पुलिस स्टेशन में विशेष महिला बल और महिला सेल तैयार किया जाएगा.
- घोषणापत्र बनाने के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है. इसके लिए कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समुदायों और उनके हितों के लिए सुरक्षा, नौकरी और व्यापार के लिए विशेष मदद का प्रावधान किया है.
यह भी पढ़े- विधानसभा चुनाव: ABP सर्वे का दावा- MP और छत्तीसगढ़ में फिर खिल सकता है कमल, राजस्थान में कांग्रेस बनाएगी सरकार
इसी महीने होगा फैसला-
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों मे मतदान होगा. पहले चरण में इस महीने की 12 तारीख को बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांदगांव जिले की 18 सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों में से 12 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए तथा एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
पहले चरण में राजनांदगांव से मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, पहले चरण में रमन मंत्रिमंडल के दो सदस्यों और एक बीजेपी सांसद के भाग्य का भी फैसला होना है.
राज्य में भारतीय जनता पार्टी पिछले 15 साल से सत्ता में है और इस बार वह 65 सीटों पर जीत के साथ चौथी बार सरकार बनाने का प्रयास कर रही है. वहीं, कांग्रेस इस बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है. राज्य में सरकार बचाने और बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है.
इधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में है जिससे कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है.
राज्य में वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से 49 सीटों पर भाजपा ने और 39 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. वहीं एक-एक सीट पर बीएसपी और निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी.