विधानसभा चुनाव: ABP सर्वे का दावा- MP और छत्तीसगढ़ में फिर खिल सकता है कमल, राजस्‍‌थान में कांग्रेस बनाएगी सरकार
पीएम मोदी और राहुल गांधी (File Photo)

नई दिल्ली: पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में महज कुछ हफ्ते बाकी है. चुनाव में सभी पार्टिया पूरे दमखम के साथ अधिक सीटें बटोरने के उपायों में जुटी हुई है. इस बीच लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मतदान को लेकर अलग-अलग न्यूज़ चैनलों और एजेंसियों ने सर्वे के माध्यम से जनता का मूड भांपने की कोशिश कर रही हैं. एबीपी न्यूज़ ने भी हाल ही में बीजेपी शासित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ओपिनियन पोल किया. जिसक रिजल्ट दिवाली के एक दिन बाद पेश किया गया है. सर्वे में दावा किया है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो एक बार फिर से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का शासन लौट सकता है. जबकि राजस्थान से वसुंधरा सरकार की बिदाई हो सकती है.

हिंदी समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ के लिए लोकनीति सीएसडीएस ने यह सर्वे किया है. सर्वे में दोनों राज्यों- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर बताया गया है जबकि कांग्रेस को सत्ता से फिर दूर होने का अनुमान जताया गया है. वहीं राजस्थान में बीजेपी को तगड़ा झटका लगेगा और कांग्रेस की वापसी हो सकती है. इस ओपिनियन पोल में सटीक परिणाम के लिए तीन राज्यों के 137 विधानसभा सीटों पर 14 हजार 92 लोगों की राय ली गई है. यह सर्वे अक्टूबर के आखिर हफ्ते में करवाया गया है.

मध्य प्रदेश-

सर्वे के मुताबिक मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को 116 सीटें, कांग्रेस को 105 सीटें, जबकि 09 सीटें अन्‍य को मिलने का अनुमान है. इसमें 230 विधानसभा सीटों वाले मध्‍य प्रदेश में बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की उम्‍मीद जताई गई है. जबकि कांग्रेस के खाते में 40 प्रतिशत और अन्‍य को 19 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. गौरतलब हो कि 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 सीटें, कांग्रेस ने 58 सीटें और अन्य ने 7 सीटें जीती थी.

वोट शेयर सीट
बीजेपी 41% 116
कांग्रेस 40% 105
अन्‍य 19% 09

 

छत्तीसगढ़-

एबीपी न्यूज़ के सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 56 सीटें, कांग्रेस को 25 सीटें, जबकि 04 सीटें अन्य को मिलने का अनुमान है. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 43 प्रतिशत वोट शेयर मिलने के आसार है. वहीं कांग्रेस कीको 36 प्रतिशत वोट और अन्य को 15 फीसदी वोट मिल सकता है. बता दें कि 2013 के चुनावों में बीजेपी ने 49 सीटें, कांग्रेस ने 39 सीटें और अन्य ने 2 सीटें जीती थी.

वोट शेयर सीट
बीजेपी 43% 56
कांग्रेस 36% 25
अन्‍य 15% 04

 

राजस्थान-

बात करें राजस्थान की तो सर्वे में दावा किया गया है कि यहां कांग्रेस के हाथों में सत्ता की कमान आ सकती है और सत्ताधारी बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ सकता है. सर्वे के मुताबिक राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 84 सीटें, कांग्रेस को 110 सीटें, जबकि 06 सीटें अन्‍य को मिलने का अनुमान है. इसमें 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की उम्‍मीद जताई गई है. जबकि कांग्रेस के खाते में 45 प्रतिशत और अन्‍य को 14 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. गौरतलब हो कि 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटें, कांग्रेस ने 21 सीटें और अन्य ने 16 सीटें जीती थी.

वोट शेयर सीट
बीजेपी 41% 84
कांग्रेस 45% 110
अन्‍य 14% 06

 

तीनों राज्यों में कौन है CM पद की पहली पसंद-

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान नंबर वन की कुर्सी पर बरकरार हैं. सर्वे के मुताबिक 37 प्रतिशत लोग शिवराज को तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को 24 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पसंद बताया है.

छत्तीसगढ़ चौथी बार सरकर बनाने की तैयारी कर रहे सूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री रमन सिंह ही लोगों की पहली पसंद है. उन्हें 40 प्रतिशत जबकि अजीत जोगी 20 प्रतिशत के साथ दुसरे पायदान पर है.

भले ही राजस्थान में लोग बीजेपी सरकार से खुश ना हो लेकिन अभी भी लोकप्रियता के पैमाने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस पद के लिए जनता कि नंबर वन पसंद है. इसके बाद 26 प्रतिशत के साथ दूसरा नंबर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का आता है.

गौरतलब हो कि तीनों राज्यों में 12 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसके नतीजे 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.