Uttarakhand Police Viral Video: धार्मिक स्थल पर गाडी का सनरूफ खोलकर स्टंटबाजी कर रहे युवाओं को पुलिस ने लगाई फटकार, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की घटना
Credit - ( Twitter -X )

Uttarakhand Police Viral Video : उत्तराखंड में कई ऐसे मंदिर है, जहां दर्शन करने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचते है. कई लोग दर्शन करने पहुंचते है तो कई लोग गलत हरकतों के कारण चर्चा का विषय बन जाते है. ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां कुछ लोग कार का सनरूफ खोलकर स्टंटबाजी कर रहे थे. उनकी कार पर नंबर प्लेट भी नहीं थी.

जिसके कारण पुलिस ने उनको जमकर फटकार लगाई. सोशल मीडिया पर अब उत्तराखंड पुलिस का ये वीडियो वायरल हो रहा है.ये घटना उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल में सामने आई है. वीडियो में आप देख सकते है की बिना नंबर प्लेट की कार के सनरूफ पर कुछ लोग स्टंटबाजी कर रहे है. ये भी पढ़े :VIDEO: पेट्रोल के पैसे मांगे तो पुलिस वाले ने पंप कर्मी को मारी टक्कर, बोनट पर 1KM तक दौड़ाया

देखें वीडियो :

इसी दौरान वहां से पुलिस की वैन गुजरती है और कुछ पुलिस कर्मी नीचे उतरकर उनको फटकारते है और उनकी गाडी का चालान करते है. शुरुवात में वे पुलिस से उंची आवाज में बात करते है. लेकिन बाद में सभी लोग घबरा जाते है.

महिला पुलिस अधिकारी इन युवकों से कह रही है की ,' गुंडागिरी करते हुए मत घूमिये, ये धार्मिक स्थल है, धार्मिक स्थल पर ठेस मत पहुंचाईए. इसके बाद युवक कहते है की ,' वे गाना बना रहे है तब पुलिस अधिकारी कहती है, परमिशन है. दोनों जो सन रूफ पर बैठे होते है, उन्हें अंदर बैठने के लिए कहती है. इसके बाद पुलिस अधिकारी कहती है,' उनकी लाइफ को आप रिस्क में डाल रहे है. इसके बाद इस गाडी पर 1 हजार रुपये का चालान भी ठोंका. ये वीडियो अब ट्विटर एक्स पर उत्तराखंड पुलिस ने शेयर किया है.