उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक महत्वपूर्ण अपील जारी करते हुए कहा है कि यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, ऐसे में आज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु अपनी यात्रा को टाल दें.
पुलिस ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, "श्री यमुनोत्री धाम में आज क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं. अभी और श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है. आज यमुनोत्री यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री यात्रा स्थगित करें." अधिक खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े - ➡️ LatestLY Hindi WhatsApp Channel
आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिये पहुँच चुके हैं। अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है। जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं, उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें।
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) May 12, 2024
इस अपील से एक दिन पहले ही, जैसे ही यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालु घंटों अपनी जगह पर खड़े रहे. इतनी संख्या में आए श्रद्धालुओं को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए मुश्किल हो गया और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.
ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे आज यमुनोत्री यात्रा को टाल दें और बाद में आएं, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके.
ये यमुनोत्री धाम का कल शाम का वीडियो है। देखकर भयभीत होना लाज़िमी है।
इतनी भीड़ इसलिए आई क्योंकि किस धाम में एक दिन में कितने श्रद्धालु जाएँगे, ऐसा कोई मैकेनिज़्म डेवलप नहीं किया। क्या किसी घटना होने का इंतज़ार ? तब कोई फ़ार्मूला तय होगा ? किसी भी चीज की अधिकता नुक़सानदेह होती… pic.twitter.com/EoAiPnnDtV
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) May 11, 2024
यमुनोत्री धाम आए एक श्रद्धालु ने इन हालातों पर कहा कि यहां तो व्यवस्था बहुत खराब है. बहोत परेशानी हो रही है. वहीं दूसरे श्रद्धालु ने कहा कि दर्शन के लिए एक साथ 50 लोगों को छोड़ रहे हैं...कुछ दिख ही नहीं रहा है. वहीं एक स्थानीय श्रद्धालु ने कहा कि 2 किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है.
अधिक खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े - ➡️ LatestLY Hindi WhatsApp Channel