Haldwani Violence Mastermind Arrested: हल्द्वानी हिंसा मामले में उत्तराखंड पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. शहर में 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से फरार चल रहे मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक (Abdul Malik) को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए हिंसा का का मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक ही है. जिसके साजिश के चलते हिंसा भड़की थी. हिंसा के बाद से पुलिस की गिरफ्तारी डर से फरार हो गया था. जिसकी तलाश पिछले कई दिनों से उत्तराखंड पुलिस को थी. लेकिन वह पुलिस के गिरफ्तार से दूर था. लेकिन रविवार को उत्तराखंड पुलिस उसे दिल्ली से गिरफ्तार करने में कामयाब हुई.
उत्तराखंड पुलिस ने इससे पहले अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने को लेकर भगोड़ा घोषित किया गया था. फिर भी वह पुलिस की गिरफ्तार से दूर था. लेकिन उत्तराखंड पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह गिरफ्तारी की डर से दिल्ली में छिपा है. जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मार अब्दुल मलिक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उसे उत्तखंड लाये जाने की तैयारी चल रही है. यह भी पढ़े: Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा पर कोर्ट का बड़ा एक्शन, आरोपियों की संपत्ति जब्त करने का आदेश (Watch Tweet)
हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:
Tweet:
Dehradun | Abdul Malik, the mastermind of the violence that took place on February 8 in Banbhoolpura, Haldwani, has been arrested by Uttarakhand Police from Delhi: PHQ spokesperson IG Nilesh Bharne
— ANI (@ANI) February 24, 2024
बता दें कि हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन के लोग, निगमकर्मी और मीडियाकर्मी घायल हुए थे.जबकि, छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने 31 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हल्द्वानी हिंसा में 6 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई अब्दुल मलिक से करने को लेकर प्रशासन ने ऐलान किया है.