आज देश भर में गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "पावन पर्व गुरु पूर्णिमा की सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं."
गुरु पूर्णिमा, जिसे आषाढ़ पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, महर्षि वेद व्यास की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन शिष्य अपने गुरुओं की पूजा करते हैं. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, महर्षि वेद व्यास का जन्म लगभग 3000 साल पहले आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. माना जाता है कि उनकी जयंती के उपलक्ष्य में गुरु पूर्णिमा जैसे महान त्योहार की शुरुआत हुई. गुरु पूर्णिमा महोत्सव पूरी तरह से महर्षि वेद व्यास को समर्पित है. इस पावन पर्व पर अपने गुरुओं का आभार व्यक्त करें और उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लें!
पावन पर्व गुरु पूर्णिमा की सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2024
गुरु पूर्णिमा पर रविवार को सुबह ही उत्तराखंड के हरिद्वार और यूपी के प्रयागराज, गढ़मुक्तेश्वर आदि घाटों पर स्नान को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा स्नान के बाद लोग यथाशक्ति दक्षिणा और वस्त्र भेंट करते दिखे. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को द्रष्टिगत रखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 20 जुलाई शाम 5 बजकर 59 मिनट पर हो चुकी थी. पूर्णिमा तिथि का समापन 21 जुलाई को शाम 3 बजकर 46 मिनट पर हो जाएगा. उदयातिथि के अनुसार, गुरु पूर्णिमा का पर्व आज 21 जुलाई को ही मनाया जा रहा है.