![Weather Forecast: यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में तेज आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की भविष्यवाणी, जानें मानसून की ताजा अपडेट Weather Forecast: यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में तेज आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की भविष्यवाणी, जानें मानसून की ताजा अपडेट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/07/Sky-lightning-380x214.jpg)
नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रीय है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को उत्तराखंड (Uttrakhand), उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में अगले 12 घंटों के दौरान तेज आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.
आईएमडी ने तीव्र आंधी और आकाशीय बिजली से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि अगले 12 घंटों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र गरज के साथ बारिश और आकाशीय बिजली की आशंका जताई है. Gujarat Rains Video: राजकोट में बारिश का कहर, बाढ़ में बहे कई मवेशी
Moderate to intense thunderstorm & lightning very likely over Uttrakhand, Uttar Pradesh, Coastal Karnataka, Coastal Andhra Pradesh, Bihar, Jharkhand, Gangetic West Bengal and during next 12 hours: India Meteorological Department
— ANI (@ANI) July 7, 2020
इससे पहले आईएमडी ने बुधवार को कहा कि जून महीने में देश में अत्यधिक बारिश हुई और जुलाई में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 12 साल में, इस साल जून सबसे अधिक भीगा रहा. मौसम विभाग ने जुलाई माह में एलपीए की 103 फीसदी वर्षा का अनुमान जताया है.
Weather Forecast and Warning-
All India Weather forecast and Warning graphics based on 0830 IST of 07-07-2020 pic.twitter.com/jF3cy1QzIM
— India Met. Dept. (@Indiametdept) July 7, 2020
जून महीने में दीर्घकालिक आवधिक औसत (एलपीए) की 118 प्रतिशत वर्षा हुई जिसे अत्यधिक बारिश माना जाता है. 90-96 फीसदी के बीच बारिश ‘‘सामान्य से कम’’ मानी जाती है और 96-104 फीसदी बारिश ‘‘सामान्य’’ मानी जाती है. एलपीए की 104 -110 फीसदी वर्षा ‘‘सामान्य से अधिक’’ और 110 फीसदी से अधिक वर्षा ‘‘अत्यधिक’’ मानी जाती है. (एजेंसी इनपुट के साथ)