Madhya Pradesh Rains: भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के सिंहपुर बैराज का बढ़ा जलस्तर, मोखरा गांव में जलभराव के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त (Photo Credits: ANI)

Madhya Pradesh Rains: देश के कई हिस्सों में बारिश (Rains) से लोगों का हाल बेहाल हो गया है, आसमान से बरसती आफत की बारिश के चलते जहां नदियां (Rivers) खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं तो वहीं निचले इलाके में जलभराव (Water logging) के कारण आम लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. मध्य प्रदेश में भी लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. राज्य में हो रही बारिश के चलते सिंहपुर बैराज (Singhpur Barrage) का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं. बैराजपुर के जलस्तर में हुई बढ़ोत्तरी के कारण छतरपुर (Chhatarpur) के मोखरा गांव (Mokhra Village) में जलभराव की स्थिति बनी हुई है आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में आगामी कुछ घंटे खतरे से भरे हो सकते हैं. इसके साथ ही राज्य के चार जिलों बालाघाट, टीमकगढ़, दमोह, सागर में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रीवा, शहडोल संभाग, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, छतरपुर, पन्ना, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. यह भी पढ़ें: Monsoon 2020 Forecast: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में 28 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया रेन अलर्ट

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जिलों में नदियां उफान पर हैं जिससे आसपास के क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. लगातार बरसती बरसात के कारण आम जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.