Monsoon 2020 Forecast: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में 28 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया रेन अलर्ट
भारी बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने गुरुवार को कहा कि अगले कुछ दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम एजेंसी ने अपने लेटेस्ट वेदर बुलेटिन में कहा कि 27 अगस्त और 28 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में और 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.

आईएमडी ने कहा इन क्षेत्रों में भारी वर्षा दक्षिण पश्चिम झारखंड और पड़ोसी इलाकों में बने लो प्रेशर के कारण होगी. अगले कुछ दिनों तक लो प्रेशर का असर रहेगा. इस दौरान माध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. लो प्रेशर के अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर छत्तीसगढ़, उत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. यह भी पढ़ें | Bihar Flood: दरभंगा सहित कई जिलों में विभिन्न नदियों के उफान से आई बाढ़ का पानी उतरा, दिखने लगा बर्बादी का मंजर.

मौसम बुलेटिन के अनुसार, अगले 12 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में गरज के साथ मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं.

IMD ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 31 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है, पंजाब में 27 और 28 अगस्त को, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 28 और 29 अगस्त को, पश्चिम राजस्थान में 29 और 31 अगस्त, पूर्वी राजस्थान में 28-31 अगस्त के दौरान भारी बारिश का अनुमान है.