कल का मौसम, 15 मई 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान तक गर्मी का कहर; पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 15 May 2025: देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यूपी, बिहार और राजस्थान में लू, तेज हवाओं और बिजली गिरने का खतरा मंडरा रहा है. बात करें कल के मौसम की तो 15 मई 2025 को देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार की शाम हुई हल्की बारिश ने थोड़ी राहत दी, लेकिन बुधवार को दोबारा 41 डिग्री तक तापमान चढ़ गया. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, खुली धूप से बचें, अधिक पानी पिएं, और बिलकुल जरूरी हो तभी बाहर निकलें. पहाड़ी इलाकों में थोड़ी राहत जरूर है, लेकिन बाकी राज्यों में अभी गर्मी का असली इम्तिहान बाकी है. आइए जानते हैं कल देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.

Delhi Weather: दिल्ली वाले भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाएं तैयार! वीकेंड तक 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा पारा.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में सूरज इस समय पूरी ताकत से आग बरसा रहा है. आज तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस हफ्ते के सबसे गर्म दिनों में से एक है, आने वाले दिनों में पारा 45.5 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना जताई गई है. 15 मई को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

उत्तर प्रदेश में 44 डिग्री तक पहुंचा पारा

उत्तर प्रदेश में तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते स्थिति और गंभीर हो गई है. बांदा में पारा 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस सीजन का सबसे ऊंचा तापमान है. मौसम विभाग ने 14 से 20 मई तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लू चलने की चेतावनी दी है. 16 मई से मौसम में बदलाव की संभावना है और हल्की बारिश की भी उम्मीद जताई जा रही है.

बिहार में गर्मी के साथ तूफान और बिजली का अलर्ट

बिहार में मौसम लगातार बदला हुआ है. कहीं तेज धूप, तो कहीं बिजली गिरने और आंधी का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने 33 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पटना, गया, नालंदा, सीवान, छपरा जैसे जिलों में गर्मी के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की संभावना है. रात और दिन का तापमान लगभग समान बना हुआ है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल रही.

राजस्थान में तापमान 45 डिग्री के करीब

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में बीकानेर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गंगानगर और बीकानेर में 15 से 17 मई के बीच लू चलने और तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंचने की चेतावनी दी गई है.

जोधपुर और बीकानेर संभाग में तेज धूलभरी हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. वहीं, भरतपुर और कोटा संभाग में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन कुल मिलाकर राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क और गर्म रहेगा.

उत्तराखंड में पहाड़ों में राहत, मैदानी इलाके तपे

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जैसे जिलों में हल्की बारिश हुई है, जिससे तापमान थोड़ा नीचे गया. लेकिन देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों में तेज धूप और उमस के कारण लोग बेहाल हैं. अगले दो-तीन दिन पहाड़ों में हल्की बूंदाबांदी, लेकिन बाकी राज्य में तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं.