Delhi Weather: दिल्ली वाले भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाएं तैयार! वीकेंड तक 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा पारा
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: दिल्ली में सूरज इस समय पूरी ताकत से आग बरसा रहा है. आज तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस हफ्ते के सबसे गर्म दिनों में से एक है. और ये तो सिर्फ शुरुआत है आने वाले दिनों में पारा 45.5 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना जताई गई है. राजधानी इस वक्त तेज धूप, कम नमी और हल्की हवाओं की चपेट में है, जिससे गर्मी से राहत मिलना मुश्किल होता जा रहा है. इस भीषण गर्मी के बीच सबसे खतरनाक समय दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक का माना जा रहा है, जब तापमान अपने चरम पर होता है. रात के समय भी राहत नहीं मिल रही है क्योंकि तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. ऐसे में स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

Heatwave: इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो जानलेवा हो सकती है हीटवेव; जानें भीषण गर्मी में कब बढ़ जाता है जान का खतरा.

डॉक्टरों और विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग खूब पानी पिएं, हल्के सूती कपड़े पहनें और धूप में निकलते समय सनग्लासेस, टोपी और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. जिन लोगों को मजबूरी में बाहर निकलना पड़ता है, वे साथ में पोर्टेबल फैन या कूलिंग स्प्रे रखें.

Heatwave Alert: अगर कोई तेज धूप में बेहोश हो जाए तो क्या करें? जानिए आसान स्टेप्स में.

कैसा रहेगा इस हफ्ते मौसम

हफ्ते के मौसम की बात करें तो 15 मई को तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस, 16 मई को 45.5 डिग्री सेल्सियस, 17 और 18 मई को 44.6 डिग्री सेल्सियस और 44.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राहत की बात यह है कि 19 और 20 मई को बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान थोड़ा कम होकर 44.2 डिग्री सेल्सियस और 42.5 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. हालांकि, बारिश के साथ नमी का स्तर काफी बढ़ जाएगा जिससे उमस और चिपचिपाहट परेशान कर सकती है.

गर्मी से डरे नहीं, लेकिन सतर्क जरूर रहें

दिल्ली में लू का कहर जारी है और हालात और बिगड़ सकते हैं. ऐसे में आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है. बुजुर्ग, बच्चे और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.