लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) के बेबी शैंपू की बिक्री पर रोक लग गई है. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने जॉनसन एंड जॉनसन के डिपो में छापेमारी की गई थी और वहां से शैंपू, बेबी ऑयल, मसाज ऑयल समेत सात उत्पादों के सैंपल कलेक्ट किए गए. इससे पहले जयपुर में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी शैंपू में फार्मेल्डिहाइड मिलने के वहां पर भी पाबंदी लगा दिया है. जॉनसन एंड जॉनसन नन्हे बच्चों के लिए हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स (Health Care Products for Babies) बनाने वाली एक जानी मानी कंपनी है.
बता दें कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के औषधि नियंत्रक एके जैन ने बताया कि जयपुर में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी शैंपू में फार्मेल्डिहाइड मिला है. उसी बैच नंबर बीबी-58204 के बेबी शैंपू लखनऊ स्थित स्टोर से ही सप्लाई किया गया था. इस विशेष बैच के उत्पाद बाजार से कंपनी को वापस लेना है. वहीं जांच के दौरान यह पता चला है कि बीबी-58204 बैच के 100 मिलीलीटर के शैंपू के 16,704 पैक बलरामपुर, कानपुर, आजमगढ़, वाराणसी, बाराबंकी, फैजाबाद, प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सप्लाई किए गए हैं. फिलहाल अब रोक लगा दिया गया है.