Corona vaccine Update: संभावित COVID-19 वैक्सीन के लिए EU की मॉडर्ना से बातचीत संपन्न, फार्मेसी कंपनी के साथ की कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा
वैक्सीन (Photo Credits: wikimedia commons)

ब्रसेल्स, 25 अगस्त: यूरोपीय आयोग ने कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ संभावित वैक्सीन खरीदने के लिए वैक्सीन की खोज, विकास और टेक्नॉलॉजी पर काम करने वाली अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना से बातचीत का दौर पूरा कर लिया है. आयोग ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग ने यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य राज्यों की ओर से इस फार्मेसी कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा की है.

इसके तहत कोविड-19 वैक्सीन के 80 मिलियन यानि कि 8 करोड़ डोज खरीदे जाएंगे, साथ ही इसमें इतने ही और डोज खरीदने का विकल्प भी रखा गया है. जैसे ही वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी साबित होगी, इसकी आपूर्ति की जाएगी. आयोग के अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयेन ने कहा, "गहन चर्चा के बाद यूरोपीय आयोग ने यूरोपीय लोगों को कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन को जल्द उपलब्ध कराने के लिए पांचवीं दवा कंपनी के साथ बातचीत संपन्न की है."

यह ही पढ़ें: Coronavirus Worldwide Update: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 2.35 करोड़, अबतक 811,748 संक्रमित मरीजों की हुई मौत

इससे पहले आयोग ने सनोफी-जीएसके, जॉनसन एंड जॉनसन और क्योरवैक के साथ भी बातचीत पूरी कर ली है और वैक्सीन खरीदने के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर भी कर लिए हैं. इस बयान में कहा गया है कि वैक्सीन के अन्य उत्पादकों के साथ भी चर्चा जारी है.

ईयू ने 12 से 18 महीनों के भीतर सभी यूरोपीय नागरिकों को उच्च-गुणवत्ता वाले, सुरक्षित, प्रभावी और सस्ती वैक्सीन को पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि 20 अगस्त तक दुनिया भर में कोविड-19 के 169 उम्मीदवार वैक्सीन विकसित कर रहे थे और उनमें से 30 के क्लीनिकल ट्रायल चल रहे थे.