जल्द बदल सकता है आपका मोबाइल नंबर, TRAI ने एक अंक बढ़ाने के लिए लोगों से मांगे सुझाव
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty)

नई दिल्ली: देशभर के सभी स्मार्टफोन (Smartphone) यूजर्स के लिए अहम खबर है. आने वाले समय में आपका मोबाइल नंबर 10 अंको की जगह 11 अंकों का हो सकता है. इसको लेकर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने लोगों से सुझाव मांगे है. अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द देश में मोबाइल फोन नंबरिंग स्कीम को बदला जा सकता है.

दूरसंचार विनियामक यानि ट्राई ने एक परिचर्चा पत्र जारी कर देश में मोबाइल फोन नंबर को वर्तमान 10 की जगह 11 अंक किए जाने के बारे में सुझाव मांगे हैं. बढ़ती आबादी के साथ दूरसंचार कनेक्शन की मांग से निपटने की जरूरतों को देखते हुए यह विकल्प अपनाए जाने का सुझाव है.

यह भी पढ़े- सरकारी अफसरों को दफ्तर के कंप्यूटर और मोबाइल पर Facebook-WhatsApp चलाना पड़ेगा भारी

यह योजना मोबाइल और स्थिर दोनों प्रकार की लाइनों के लिए है. ‘एकीकृत अंक योजना का विकास’ शीर्षक के साथ जारी ट्राई की परिचर्चा पत्र में कहा गया है कि यदि यह मान कर चलें कि भारत में 2050 तक वायरलेस फोन गहनता 200 प्रतिशत हो (यानी हर व्यक्ति के पास औसतन दो मोबाइल कनेक्शन हों) तो इस देश में सक्रिय मोबाइल फोन की संख्या 3.28 अरब तक पहुंच जाएगी. इस समय देश में 1.2 अरब फोन कनेक्शन हैं.

ट्राई का अनुमान है कि अंकों का यदि 70 प्रतिशत उपयोग मान कर चले तो उस समय तक देश में मोबाइल फोन के लिए 4.68 अरब नंबर की जरूरत होगी. जिसके मद्देनजर ट्राई कई ऑप्शन पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि इसके लिए मोबाइल नंबरिंग सिस्टम भी बदला जा सकता है.