बारिश के पानी में गिरे फोन को काफी देर तक ढूंढता रहा शख्स, नहीं मिला तो निराश होकर लगा रोने (Watch Viral Video)
बारिश के पानी में गिरा शख्स का मोबाइल (Photo Credits: X)

Viral Video: इन दिनों देश के कई हिस्सों में बारिश (Rain) हो रही है और सड़कें पानी से लबालब भरी दिखाई दे रही हैं. भारी बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए हैं, जिसका सीधा असर आम जनजीवन पर भी देखने को मिल रहा है. बारिश के पानी से सड़कें लबालब होने की वजह से लोगों को आवाजाही में भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसमें सड़क पर भरे बारिश के पानी में शख्स का मोबाइल खो जाता है और वो काफी देर तक पानी में अपने मोबाइल फोन को ढूंढने की कोशिश करता है, लेकिन जब उसके हाथ निराशा लगती है तो वो दुखी होकर रोने लगता है.

भावुक करने वाले इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जयपुर में बारिश के पानी में मोबाइल फोन गिरने से एक व्यक्ति फूट-फूट कर रो पड़ा. इस वीडियो को अब तक 539k से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ईमानदारी से कहूं तो यह देखना बहुत ही हृदय विदारक है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- मैं उसे एक फोन देना चाहता हूं, कृपया मुझे उसका विवरण दें, ताकि मैं उससे संपर्क कर सकूं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जयपुर में गरीब व्यक्ति का फोन पानी से भरी सड़क के खुले नाले में गिरा, रोते हुए शख्स का वीडियो वायरल

बारिश के पानी में गिरा शख्स का मोबाइल फोन

बताया जा रहा है कि यह मामला जयपुर के रामनिवास बाग इलाके का है, जहां सुभाष चौक निवासी हलधर एक्टिवा से गिर गया और उसका मोबाइल भी बारिश के पानी में गिर गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स पानी में काफी देर तक अपने मोबाइल फोन को ढूंढता है, लेकिन वो अपना फोन ढूंढने में जब नाकाम हो जाता है तो पूरी तरह से निराश होकर वो रोने लगता है. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जो अब तेजी से वायरल हो रही है.