Heatwave Warning: बंगाल से बिहार तक लू का टॉर्चर, इन राज्यों में झुलसाने वाली गर्मी, IMD ने जारी किया अलर्ट
Representational Image | PTI/Pixabay

नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों सूरज आग उगल रहा है. चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग झुलस रहे हैं. सबसे ज्यादा बुरा हाल पूर्वी भारत का है. यहां के राज्य भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं. कई हिस्सों में तो पारा 47 डिग्री के पार पहुंच गया है. मंगलवार को सबसे अधिक तापमान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दर्ज किया गया. यहां तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 10.4 डिग्री सेल्सियस अधिक था. गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा सभी भीषण लू की स्थिति से जूझ रहे हैं. Beat the Heat: गर्मी से सावधान! हीटवेव से बचना है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि भीषण लू की स्थिति अभी कुछ दिन जारी रहेगी. आईएमडी के वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि पूर्वी भारत में भीषण गर्मी की लहरों का असामान्य लंबा दौर देखा जा रहा है. आईएमडी ने गंगीय पश्चिम बंगाल के लिए तीन दिन, ओडिशा के लिए दो दिन और कुल मिलाकर पूर्वी भारत के लिए अगले 3-5 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मई में दिल्ली समेत उत्तर भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना: आईएमडी.

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी भारत में 2 मई तक और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 3 मई तक लू से भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है और उसके बाद धीरे-धीरे इसमें सुधार होगा. अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात में और 3 से 5 मई के दौरान मध्य भारत में लू चलने की संभावना है.

IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया, गंगीय पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर लू से लेकर भीषण लू चलने की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी झारखंड, उत्तरी ओडिशा और रायलसीमा में 03 मई तक 44-47 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.

ओडिशा, बिहार के कुछ हिस्से; 01-02 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड के अलग-अलग इलाकों में और उसके बाद अगले 3 दिनों के दौरान क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति के साथ तीव्रता में कमी आएगी. अगले 3 दिनों के दौरान रायलसीमा के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव से लेकर गंभीर हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है और उसके बाद के 2 दिनों के दौरान हीट वेव की स्थिति बने रहने की संभावना है.

अगले 4-5 दिनों के दौरान तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. 1 और 2 मई को केरल में और 1-3 मई के दौरान तमिलनाडु में हीटवेव की संभावना है.

1 से 5 मई के दौरान कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य के अलग-अलग हिस्सों में और 3 से 5 मई के दौरान मराठवाड़ा में लू चलने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक और केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है. 1 से 3 मई के दौरान छत्तीसगढ़ में, 3 से 5 मई के दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में, 1 और 2 मई को ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में गर्म रात रहने की संभावना है.