तमिलनाडु में आज दस्तक देगा तूफान गाजा, स्कूल-कॉलेज बंद, सेना हुई अलर्ट
केंद्रीय जल आयोग ने बांधों पर लगातार नजर रखने की सलाह दी है ( Photo Credit: ANI )

चक्रवातीय तूफान गाजा तमिलनाडु के तटों पर आज पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक तूफान 'गाजा' चेन्नई से करीब 380 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व और नागापट्टिनम से 400 किमी दूर उत्तरी पूर्व में स्थित है. माना जा रहा है जैसे गाजा तट के करीब पहुंचेगा को भारी बारिश हो सकती है. तूफान गाजा के तमिलनाडु-दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हालात बिगड़ सकते हैं और रात में समुद्र में ऊंची लहरे उठने की उम्मीद है. वहीं मछली पकड़ने गए मछुआरों को जल्द लौटने की सलाह दी गई है.

अनहोनी न हो इसलिए तमिलनाडु में प्रशासन अलर्ट पर है. तमिलनाडु में एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की 9 और पुड्डुचेरी में 2 टीमें अलर्ट पर रखी गई है. वहीं तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में सभी स्कूलों में कल छुट्टी घोषित कर दी गई है. गाजा तूफान के असर से 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवायें चल रही हैं. वहीं आज शाम तक इसकी रफ्तार 125 किलोमीटर प्रतिघंटा होने की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा नौसेना ने जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नाव, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री तैयार है.

यह भी पढ़ें:- आंध्र प्रदेश-ओडिशा तट पर 'तितली' तूफान का तांडव, 150 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाएं, स्कूल-कॉलेज बंद

गौरतलब हो कि पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत सामग्रियों का पर्याप्त भंडार रखने को कहा है. नारायणसामी ने अधिकारियों से सभी इलाकों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की.

मछुआरों को 12 नवंबर से समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नहीं जाने की सलाह दी गई है और जो समुद्र में मौजूद हैं उन्हें वापस लौटने को कहा गया है. भारतीय मौसम विभाग ने हालांकि कहा कि चक्रवात के 15 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करते हुए धीरे धीरे कमजोर होने की संभावना है.