
Kunal Kamra-Eknath Shinde Parody Song Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बनाए गए पैरोडी सॉन्ग को लेकर हुए विवाद पर बयान जारी किया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे. कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा. मैंने वही कहा है जो अजीत पवार (पहले डिप्टी सीएम) ने एकनाथ शिंदे (दूसरे डिप्टी सीएम) के बारे में कहा था." कामरा ने आगे कहा कि वह कानूनी प्रक्रिया में सहयोग देने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह भी सवाल उठाया कि जो लोग उनके मजाक का जवाब तोड़फोड़ से दे रहे हैं, क्या उनके खिलाफ भी कानून समान रूप से लागू होगा? उन्होंने मीडिया की स्वतंत्रता पर भी सवाल उठाते हुए भारत की प्रेस फ्रीडम रैंकिंग (159वीं) पर चिंता जताई.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुनाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पैरोडी सॉन्ग शेयर किया, जिसमें एकनाथ शिंदे को लेकर व्यंग्य किया गया था. इसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों ने इसका विरोध किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
कुणाल कामरा ने बयान जारी किया
My Statement - pic.twitter.com/QZ6NchIcsM
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 24, 2025
कामरा पहले भी अपने राजनीतिक व्यंग्य और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. हालांकि, इस बार भी उन्होंने साफ कर दिया कि वह अपने स्टैंड पर कायम हैं और किसी भी दबाव में आकर माफी नहीं मांगेंगे.