नई दिल्ली: शिक्षक बनने की चाहत रखनेवाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) इस साल केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित करनेवाला है. सीबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक 16 सितंबर को परीक्षा होगी. सीटीईटी में प्राप्त अंको के आधार पर कक्षा 1 से कक्षा 8 तक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
सीटीईटी से सभी केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तिब्बती स्कूलों के अलावा संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार द्विप समूह, लक्षद्वीप, दमन-दीव, दादरा नगर हवेली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विद्यालयों में नियुक्तिया होंगी.
#CTET examination will be held in English, Hindi, Assamese, Bangla, Garo, Gujarati, Kanada, Khasi, Malyalam, Manipuri, Marathi, Mizo, Nepali, Oriya, Punjabi, Sanskrit, Tamil, Telugu,Tibetan & Urdu @cbseindia29
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 18, 2018
ऐसे करें आवेदन-
-सभी अभ्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा
-आवेदन 22 जून से 17 जुलाई तक किए जा सकेंगे. वहीँ 21 जुलाई तक फीस जमा कर सकते है
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाना होगा
- अप्लाइ ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक कर ध्यानपूर्वक सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण को भरे
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों को एक पेपर के 600 रुपए अथवा दोनों पेपर के 1000 रुपए और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के 300 रुपए अथवा दोनों पेपर के 500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर ऑनलाइन ही भरने पड़ेंगे.
पेपर का समय-
पेपर I (कक्षा 1 से 5 मतलब प्राइमरी के लिए)- शाम 2.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक
पेपर II (कक्षा 6 से 8 के लिए)- सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक.
आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले अभ्यार्थि भरी गई जानकारियों को सावधानी के साथ दोबारा जरुर पढ़ लें क्योकि सब्मिट करने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. इस परीक्षा से संबंधित और अधिक जानकारी www.ctet.nic.in से प्राप्त कर सकते है.