Delhi Metro Guidelines: दिल्ली में 7 सितंबर से दौड़ेगी फिर से मेट्रो, यात्रियों को अब इन नियमों का रखना होगा ध्यान
दिल्ली मेट्रो (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लगा था. जिसके बाद मेडिकल सुविधा और जरूरत की चीजों के अलावा सब कुछ बंद हो गया था. लेकिन अब धीरे धीरे नई दिशानिर्देश के साथ बंद हुई दफ्तर, मेट्रो सेवा, ट्रांसपोर्ट, बाजार, मॉल, दुकानें, मंदिर खुलने लगी हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कहे जाने वाली मेट्रो भी अब पटरी पर दौड़ने वाली है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एक सितंबर से शुरू होने वाले अनलॉक 4 (Unlock 4) के लिए गाइडलाइंस जारी कहा था कि मेट्रो की सेवा फिर से शुरू होगी. दिल्ली की जनता के लिए 7 सितंबर से मेट्रो की सेवा फिर शुरू होने जा रही है. लेकिन इसे लेकर कुछ नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके मुताबिक मेट्रो की सभी लाइनें एकसाथ नहीं खोली चाएंगी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) प्रमुख मंगू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रारंभ में, हम केवल एक लाइन खोलेंगे और परिचालन समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर केवल चयनित गेट ही प्रवेश के लिए खोले जाएंगे. इस दौरान निकास के लिए एक अलग गेट को चिह्नित किया जाएगा. मेट्रो में केवल स्मार्ट कार्ड और कैशलेस या फिर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की अनुमति होगी. इस दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन में इंट्री के दौरान स्क्रीनिंग की जाएगी. सफर में एक दूसरी बनाए रखना जरूरी होगा.

ANI का ट्वीट:- 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) प्रमुख मंगू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में 1 से 7 सितंबर तक येलो लाइन, समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक चलाई जाएगी. जिसके बाद दूसरे चरण में 9 सितंबर से तीन और लाइन चलेंगी. इन तीन लाइनों में पिंक लाइन, ब्लू लाइनऔर गुड़गांव लाइन शामिल होगी. बता दें कि दिल्ली मेट्रो का करीब 389 किलोमीटर का नेटवर्क है और कुल 285 स्टेशन हैं. वहीं 300 से अधिक ट्रेनें हैं जो संचालित होती हैं.