![Delhi Building Collapse Update: दिल्ली के बुराड़ी हादसे में 5 की मौत, अब तक 21 लोग निकाले गए, बचाव कार्य जारी Delhi Building Collapse Update: दिल्ली के बुराड़ी हादसे में 5 की मौत, अब तक 21 लोग निकाले गए, बचाव कार्य जारी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/Delhi-Building-Collapese-380x214.jpg)
Delhi Building Collapse Update: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम को एक चार मंजिला इमारत गिर गई. हादसे के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हैं. हादसे में अब तक पांच लोगों की जान जाने की पुष्ट हुई हैं. वहीं मलबे से अब तक 21 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. यह भी पढ़े: Delhi Building Collapse Video: उत्तर दिल्ली के शास्त्री नगर में चार मंजिला बिल्डिंग गिरी, कोई हताहत नहीं, इमारत थी खाली
दरअसल, बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम को एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई थी. इस हादसे में कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बचाव अभियान शुरू किया। दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि यह बिल्डिंग हाल ही में बनी थी और करीब एक से डेढ़ साल पहले इसका निर्माण शुरू हुआ था। इसमें कोई स्थायी निवासी नहीं था, केवल श्रमिकों का आना-जाना था। घटना की जांच की जाएगी और बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली में हादसा:
Delhi | Burari Building Collapse | So far 21 people have been evacuated out of which 5 have died. Rescue operation is ongoing: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 29, 2025
उन्होंने डीसीपी राजा बांठिया ने कहा कि शाम करीब 6:52 बजे पीसीआर कॉल आई थी कि कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी में एक बिल्डिंग गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान कौशिक एन्क्लेव में स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग का ढहना पाया गया.
इस घटना पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है कि राहत और बचाव कार्य तेजी से सुनिश्चित किया जाए, प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी.
।" इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें.