Cockroach Found in Train Food: यात्री ने खाने के लिए मंगवाई वेज बिरयानी, पैकेट खोलने पर उड़े होश, दिखाई दिया कॉकरोच, कन्याकुमारी से पुणे जानेवाली ट्रेन की घटना (Watch Video)
Credit-(X,@ThePuneMirror)

Cockroach Found in Train Food: ट्रेन के खाने में कीड़े मिलने की कई घटनाएं सामने आई है. ऐसी ही एक घटना कन्याकुमारी से पुणे जानेवाली ट्रेन में हुई. इस ट्रेन में यात्री ने खाने के लिए वेज बिरयानी मंगवाई थी. लेकिन जब खाने का पैकेट आया तो उसे देखकर यात्री के होश उड़ गए. इस वेज बिरयानी में यात्री को एक मरा हुआ कॉकरोच दिखाई दिया. इसके बाद यात्री ने काफी हंगामा किया और रेलवे से इसको लेकर कार्रवाई की मांग की है.

ये घटना कन्याकुमारी पुणे एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 16382 के बी-4 कोच में हुई. इस घटना के बाद यात्री ने  इसका पूरा वीडियो बना लिया है.वीडियो में देख सकते है की खाने में एक कॉकरोच दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @ThePuneMirror नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Dead Cockroach Found in Food: खाने के दौरान सब्जी में मिला मरा हुआ कॉकरोच, गाजियाबाद के मसूरी के फेमस होटल का वीडियो आया सामने (Watch Video )

ट्रेन के खाने में मिला कॉकरोच

खाने में कॉकरोच मिलने से यात्रियों में गुस्सा

जानकारी के मुताबिक़ जब यात्री ने खाने का ऑर्डर दिया तो खाना लेकर आएं शख्स ने पैकेट दिया. लेकिन जब इसके बाद यात्री ने उसे खोलकर देखा तो इसमें एक मरा हुआ कॉकरोच दिखाई दिया. इस दौरान यात्री के साथ साथ दुसरे यात्री भी नाराज हो गए. इस घटना में यात्री ने रेलवे से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पहले भी सामने आ चुके है खाने में कीड़े मिलने के मामले

रेलवे में खाने में कीड़े, इल्लीयां और कॉकरोच मिलने की घटना पहली बार नहीं हुई. इससे पहले भी खाने में कई बार कीड़े मिल चुके है. बावजूद इसके ट्रेन में बन रहे खाने पर रेलवे प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस घटना के बाद यात्रियों में भी रोष फ़ैल गया है.