Viral Video: कई घरों में छिपकली (Lizard) को देखकर लोग डर के मारे घबरा जाते हैं, खासकर महिलाओं को छिपकली से काफी डर लगता है. वहीं जिस उम्र में बच्चे छिपकली को देखकर बिस्तर के अंदर छुप जाते हैं, उसी उम्र में एक नन्ही सी बच्ची ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे वो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पिता अपनी नन्ही सी बच्ची (Daughter) के हाथ में जिंदा छिपकली पकड़ा देता है, जिसके बाद बच्ची का कुछ ऐसा रिएक्शन आता है, जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
इस वीडियो को avyanshimehta नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और लोगों ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है...भाई ये बच्ची तो मेरे डर के साथ खेल रही है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- बहुत खूब बच्चे, क्या शानदार दिल है आपका. यह भी पढ़ें: Viral Video: बिल्ली के हमले में घायल हुआ कबूतर, बच्चा उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, मौत पर फूट फूटकर रोने लगा मासूम, अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग का वीडियो आया सामने
छिपकली को हाथ में लेकर बच्ची ने दिया ऐसा रिएक्शन
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी बेटी को जिंदा छिपकली पकड़ा देता है, जिसे अपने हाथ में लेकर डरने के बजाय बच्ची उसे प्यार से सहलाने लगती है. वीडियो में शख्स को अपनी बेटी से कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘कितनी क्यूट है ना’ और बच्ची हां में सिर हिलाते हुए कहती है- 'मैं इसे घर ले जाऊंगी, मुझे इसके साथ सोना है.' इसके बाद शख्स कहता है कि 'नहीं बेटा, इसकी मम्मी इसे ढूंढेगी', तो बच्ची उदास होकर उसे छोड़ने के लिए तैयार हो जाती है. इसके बाद दोनों छिपकली को वहीं छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन बच्ची जिस तरह से छिपकली के साथ प्यार से पेश आती है, उसे देखकर लोग अपना दिल हार रहे हैं.













QuickLY