Malad Shocker: मलाड इलाके से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक ट्यूशन टीचर ने महज लिखावट खराब होने पर 8 साल के मासूम छात्र का हाथ जलती मोमबत्ती पर रखकर जला दिया. यह शर्मनाक घटना 28 जुलाई को सामने आई, जब छात्र मोहम्मद हमजा खान की बहन उसे रोज़ की तरह मलाड पूर्व के गोकुलधाम स्थित जेपी डेक्स बिल्डिंग में रहने वाली महिला टीचर राजश्री राठौड़ के घर पढ़ाई के लिए छोड़कर आई थी.
राइटिंग पसंद न आने पर टीचर ने दी सज़ा
रात करीब 9 बजे टीचर ने हमजा के पिता मुस्तकीन खान को फोन कर बताया कि वह बहुत रो रहा है और तुरंत आकर उसे ले जाएं। जब हमजा घर पहुंचा तो उसके दाहिने हाथ पर जलने के गंभीर ज़ख्म थे. पूछताछ में बच्चे ने बताया कि टीचर ने उसकी राइटिंग पसंद न आने पर सज़ा के तौर पर उसका हाथ मोमबत्ती पर रख दिया.
मलाड में ट्यूशन टीचर की हैवानियत
आरोपी महिला टीचर गिरफ्तार
परिवार ने तुरंत बच्चे को इलाज के लिए कांदिवली पश्चिम स्थित डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल (शताब्दी) में भर्ती कराया. साथ ही, कुरार गांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.













QuickLY